whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Whatsapp के 17000 अकाउंट ब्लॉक! जानें भारत सरकार ने क्यों लिया फैसला?

Whatsapp Account Block: भारत सरकार ने 17 हजार से ज्यादा व्हाट्सऐप अकाउंट ब्लॉक कर दिए हैं। एक नहीं कई कारणों से यह फैसला लिया गया।
08:55 AM Nov 22, 2024 IST | Khushbu Goyal
whatsapp के 17000 अकाउंट ब्लॉक  जानें भारत सरकार ने क्यों लिया फैसला
Whatsapp Account Block

India Blocked 17000 Whatsapp Accounts: भारत सरकार ने 17000 से ज्यादा व्हाट्सएप अकाउंट ब्लॉक कर दिए हैं। यह अकाउंट दक्षिण-पूर्व एशिया के हैकरों के हैं, क्योंकि जांच करने पर पता चला है कि इन्वेस्टमेंट प्रोफिट ऑफर्स देकर, गेम, डेटिंग ऐप्स और फर्जी ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म के जरिए वे लोगों को लालच देकर झांसे में फंसाते हैं और उनसे पैसा ठग लेते हैं, लेकिन हैकर्स पुलिस को नहीं मिलते।

Advertisement

इंडियन साइबर क्राइम को-ऑर्डिनेशन सेंटर (I4C) और टेलिकम्यूनिकेशन डिपार्टमेंट (DOT) ने मिलकर व्हाट्सऐप अकाउंट ब्लॉक करने का फैसला लिया। यह फैसला गुरुवार को लिया गया और इसकी घोषणा करके नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया। गृह मंत्रालय के साइबर-सेफ्टी X हैंडल साइबरदोस्त ने अपने X सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट लिखकर भारत की मोदी सरकार के इस फैसले के बारे में बताया।

यह भी पढ़ें:Google लाया करोड़ों यूजर्स के लिए खास AI फीचर, घर से निकलने से पहले जरूर करें इस्तेमाल

Advertisement

साइबर क्राइम नेटवर्क को ध्वस्त करना मकसद

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, साइबरदोस्त ने पोस्ट किया कि I4C ने दूरसंचार विभाग के साथ मिलकर दक्षिण पूर्व एशिया के साइबर क्राइम करने वाले लोगों की सूची बनाई। फिर इनके व्हाट्सऐप अकाउंट ब्लॉक कर दिए। इस फैसले का उद्देश्य साइबर क्राइम नेटवर्क को बाधित करना और भारत की डिजिटल सेफ्टी को मजबूत करना है।

Advertisement

मई 2024 में देश के गृह मंत्रालय ने कंबोडिया, म्यांमार, फिलीपींस और लाओस जैसे दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों से साइबर क्राइम की घटनाएं रिपोर्ट होने के बाद एक जांच समिति का गठन किया था। इस समिति की जांच में पता चला कि भारत में साइबर क्राइम के लगभग 45 प्रतिशत मामले दक्षिण-पूर्व एशिया के देशों में बैठे लोग करते हैं। ट्रेस न होने के कारण अपराधियों की तादाद बढ़ती जा रही है, इससे भारतीयों को नुकसान उठाना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें:अब तो बस बोलते जाओ…ChatGPT का ये नया अपडेट करेगा मदद; जानें कैसे करें यूज

भारतीयों को लालच देकर भेज दिया कंबोडिया

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जांच में पता चला कि I4C ने हैकरों की वर्किंग को ट्रेस किया तो पता चला कि साइबर क्राइम करने वाले इन्वेस्टमेंट करके मोटा मुनाफा कमाने का लालच देते हैं। ऑनलाइन गेम खिलाने का लालच देकर फंसाते हैं और पैसा ठगते हैं। डेटिंग ऐप्स पर मनचाहे जीवनसाथी से मिलवाने और शादी कराने का लालच देकर ठगते हैं। इसके अलावा वे फर्जी ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म के जरिए भी लोगों से पैसे ठग रहे हैं।

ताजा मामला भारतीय युवाओं को काम की तलाश में कंबोडिया भेजने का लालच देकर पैसा ठगा गया। लालच में फंसकर जो भारतीय कंबोडिया पहुंचे, उन्होंने ठगे जाने के बाद वहां विरोध प्रदर्शन किया तो पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। कंबोडिया में रह रहे अपने नागरिकों की सुरक्षा करने और उन्हें वापस घर भेजने तथा सुरक्षित रखने के लिए कदम उठाए गए।

यह भी पढ़ें:सैलरी नहीं मिलेगी… 20 लाख भी दो; Zomato के CEO का ‘दिलचस्प’ जॉब ऑफर

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो