whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

12GB RAM के साथ आ रहा है Infinix का Gaming Phone, iQOO Z9, Poco X6 को देगा टक्कर?

Infinix GT 20 Pro Launch Date : इंफीनिक्स जल्द ही गेमर्स और हैवी यूजर्स के लिए दमदार फोन ला रहा है जिसमें 12GB RAM के साथ शानदार फीचर्स भी मिलेंगे। फोन की स्क्रीन पर आपको काफी स्मूथ एक्सपीरियंस मिलेगा क्योंकि कंपनी इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट देने की तैयारी कर रही है। चलिए इसके बारे में जानें...
08:15 PM May 16, 2024 IST | Sameer Saini
12gb ram के साथ आ रहा है infinix का gaming phone  iqoo z9  poco x6 को देगा टक्कर

Infinix GT 20 Pro Launch Date: भारत में 21 मई को Infinix GT 20 Pro लॉन्च होने के लिए पूरी तरह तैयार है और नए मिड-रेंज 5G डिवाइस की कीमत 25,000 रुपये से कम होगी। यह नथिंग फोन 2a, पोको X6 और iQOO Z9 जैसे कई पॉपुलर फोन्स को कड़ी टक्कर देगा। इवेंट से पहले, Flipkart ने Infinix के लेटेस्ट 5G फोन के स्पेसिफिकेशन भी टीज किए हैं, हालांकि हम डिवाइस के फीचर्स पहले ही जानते हैं क्योंकि इसे हाल ही में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया था। यह भारत का पहला फोन होगा जिसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 चिपसेट दिया जाएगा, जो 4nm प्रोसेस पर बेस्ड होगा। आइए जानें फोन के कुछ स्पेक्स...

Advertisement

Infinix GT 20 Pro के स्पेक्स

Infinix GT 20 Pro के फीचर्स की बात करें तो इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 प्रोसेसर मिलेगा। डिवाइस में 12GB तक LPDDR5X रैम और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज मिलने की उम्मीद है, जो जबरदस्त परफॉर्मेंस देगा। साथ ही इस फोन में 90FPS हाई फ्रेम रेट और SDR से HDR जैसे फीचर्स के लिए एक Pixelworks X5 टर्बो डिस्प्ले गेमिंग चिप भी मिलेगा।

मिलेगा 144Hz रिफ्रेश रेट

Infinix GT 20 Pro में एक बड़ा 6.78-इंच 10-बिट FHD+ AMOLED डिस्प्ले होगा जो 144Hz रिफ्रेश रेट और 360Hz टच सैंपलिंग रेट को सपोर्ट करेगा। Infinix ने JBL-ट्यून्ड स्पीकर भी मिलेंगे। नए इनफिनिक्स फोन में 45W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलेगी। हीट सिंक के लिए Infinix इसमें स्पेशल VC चैंबर कूलिंग तकनीक भी दे सकता है। कंपनी ने एक गेमिंग सेटअप की पोस्ट भी शेयर की है जिसमें टेबल पर ये फोन दिख रहा है।

Advertisement

ब्लोट-फ्री सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस

यह फोन लेटेस्ट XOS14 कस्टम स्किन पर चलेगा, जो एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड होगा। कंपनी वादा कर रही है कि Infinix GT 20 Pro में यूजर्स को साफ और ब्लोट-फ्री सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस मिलेगा। ऐसा कहा जा रहा है कि यह तीन साल के सिक्योरिटी पैच अपडेट और दो एंड्रॉइड ओएस अपग्रेड भी ऑफर करेगा। बाकी डिटेल्स अभी सामने नहीं आए हैं।

Advertisement

ये भी पढ़ें : Google ने बताई बड़े काम की Safe Mode ट्रिक, तेज हो जाएगी धीमे हो चुके Android फोन की स्पीड

ये दो फोन भी जबरदस्त

इससे पहले आज यानी 16 मई को देश में IQOO और Motorola ने अपने दो दमदार फोन पेश किए हैं। जहां IQOO ने अपना Z9x 5G पेश किया तो वहीं, Motorola ने अपना Edge 50 Fusion पेश किया। अगर आप 15 से 20 हजार के बजट में फोन ढूंढ रहे हैं तो आप इन दोनों स्मार्टफोन्स को भी देख सकते हैं।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो