whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

आ रहे हैं Infinix के दो तगड़े Smartphone, लॉन्च से पहले जानें कीमत और ऑफर!

Infinix Note 40 Pro 5G Series: इंफीनिक्स भारत में कल दो नए स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। लॉन्च से पहले ही दोनों स्मार्टफोन्स के संभावित फीचर्स और प्राइस सामने आ गया है। चलिए इनके बारे में जानें
08:20 AM Apr 11, 2024 IST | Sameer Saini
आ रहे हैं infinix के दो तगड़े smartphone  लॉन्च से पहले जानें कीमत और ऑफर

Infinix Note 40 Pro 5G Series: Infinix ने कंफर्म कर दिया है कि वह 12 अप्रैल यानी कल भारत में Note 40 Pro 5G सीरीज लॉन्च करने जा रहा है। यह सीरीज Infinix की बजट सीरीज है। सीरीज में दो स्मार्टफोन Infinix Note 40 Pro 5G और Infinix Note 40 Pro+ 5G शामिल हैं। लॉन्च इवेंट से कुछ दिन पहले ही लॉन्च ऑफर और फोन के कई फीचर्स सामने आ गए हैं। चलिए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।

Infinix Note 40 Pro 5G सीरीज की कीमत

Infinix Note 40 Pro 5G को पहले ही ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जा चुका है, जहां Note 40 Pro की कीमत 289 डॉलर और Note 40 Pro+ 5G वेरिएंट की कीमत 309 डॉलर है। अगर इसे भारतीय रुपये में कंवर्ट करें तो नोट 40 प्रो की कीमत लगभग 24,000 रुपये और नोट 40 प्रो+ की कीमत लगभग 26,000 रुपये बनती है।

Infinix Note 40 Pro 5G सीरीज का लॉन्च ऑफर

Infinix ने स्मार्टफोन के शुरुआती खरीदारों के लिए एक स्पेशल ऑफर की भी घोषणा की है, जिसमें ग्राहकों को फोन के साथ एक मैगकिट मिलेगी। मैगकिट में 3,999 रुपये का एक पावर बैंक मिलेगा जो फोन के साथ बिल्कुल फ्री मिलेगा। यह लॉन्च ऑफर केवल उन लोगों के लिए है जो 12 अप्रैल को लॉन्च के दिन Infinix Note 40 Pro 5G सीरीज फोन आर्डर करेंगे। साथ ही फोन के साथ एक 1,000 रुपये का MagCase कवर भी मिलने वाला है।

ये भी पढ़ें : Window Vs Split: कौन-सा AC खरीदें? किसमें है ज्यादा फायदा

Infinix Note 40 Pro 5G सीरीज के फीचर्स

Infinix ने पहले ही कंफर्म कर दिया है कि Note 40 Pro 5G सीरीज मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 चिपसेट से लैस होगी। दोनों फोन में पीछे की तरफ 108 मेगापिक्सल का कैमरा और सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। Infinix ने यह भी खुलासा किया है कि Pro और Pro+ दोनों मॉडल Android 14-बेस्ड XOS 14, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास के साथ 120 हर्ट्ज AMOLED डिस्प्ले और AI फीचर्स के साथ आएंगे।

नोट 40 प्रो और नोट 40 प्रो+ दोनों डिवाइस 100W वायर्ड चार्जिंग और 20W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेंगे। डिवाइस में 12 जीबी रैम और एक्स्ट्रा 20 जीबी वर्चुअल RAM का भी सपोर्ट मिलेगा। जहां Note 40 Pro 5G में 45W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000 एमएएच की बैटरी होगी। जबकि Note 40 Pro+ 5G में 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,600 एमएएच की बैटरी मिलेगी।

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो