Instagram में एक और बड़ा बदलाव! प्रोफाइल फोटो AI दिखाएगा 'जादू'? जानें कैसे करेगा काम
Instagram New AI Feature: क्या आप भी बहुत ज्यादा इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। कंपनी एक नया फीचर ला रही है, जिसमें यूजर्स अपनी प्रोफाइल फोटो को AI की मदद से बना सकेंगे। एक लीक रिपोर्ट में बताया गया है कि Instagram इस नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है, जो यूजर्स को AI मॉडल का इस्तेमाल करके प्रोफाइल पिक्चर बनाने की सुविधा देगा। फिलहाल इस फीचर के बारे में ज्यादा डिटेल्स नहीं है, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार, यह फीचर जल्द ही WhatsApp और Facebook पर भी आने की उम्मीद है।
ऐप में दिखा नया ऑप्शन
मशहूर डेवलपर Alessandro Paluzzi ने इंस्टाग्राम एप्लिकेशन पर इस फीचर को स्पॉट किया है। प्रोफाइल पिक्चर अपडेट करते समय उन्हें 'क्रिएट एन AI प्रोफाइल पिक्चर' का एक नया फीचर दिखाई दे रहा है। उन्होंने इसका एक स्क्रीनशॉट भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
कैसे काम करेगा ये फीचर?
हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि यह फीचर स्टेबल वर्जन पर कैसे काम करेगा। ऐसा बताया जा रहा है कि यह फीचर Meta Llama लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) पर चलेगा। यह फीचर दो तरीकों से काम कर सकता है। या तो यह टेक्स्ट-बेस्ड प्रॉम्प्ट से स्क्रैच से एक AI इमेज बना सकता है, जैसे कि Meta AI में होता है, या फिर मौजूदा प्रोफाइल पिक्चर को अलग-अलग स्टाइल में AI की मदद से तैयार कर सकता है।
#Instagram is working on the ability to create an #AI profile picture 👀 pic.twitter.com/yFIRujk1GS
— Alessandro Paluzzi (@alex193a) November 11, 2024
ये भी पढ़ें : WhatsApp पर कॉल रिकॉर्डिंग संभव, 90% लोग नहीं जानते होंगे ये ट्रिक, देखें प्रोसेस
पहले आ चुके हैं ये AI फीचर्स
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब इंस्टाग्राम कोई AI फीचर लेकर आ रहा है। इससे पहले Meta AI और AI रीराइट जैसे फीचर्स भी पेश किए जा चुके हैं। इसके अलावा, Meta ने यह भी घोषणा की है कि वे Instagram और Facebook पर स्कैम एड्स का पता लगाने के लिए AI-बेस्ड फेशियल रिकग्निशन तकनीक पर काम कर रहा है।