होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

अंधेरे में भी आएंगी DSLR जैसी तस्वीरें...Instagram में आया खास अपडेट, इन यूजर्स को होगा फायदा

Instagram New Night Mode Camera Feature: इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। अब इस ऐप के जरिए ही आप रात में भी क्लियर तस्वीरें क्लिक कर सकेंगे। चलिए इसके बारे में जानें...
09:50 AM Dec 19, 2024 IST | Sameer Saini
Advertisement

Instagram New Night Mode Camera Feature: अगर आप भी Android पर इंस्टाग्राम का यूज कर रहे हैं तो आपके लिए बड़ा अपडेट है। दरअसल, Google Pixel और Samsung Galaxy के लेटेस्ट फोन अब इंस्टाग्राम पर "नाइट मोड" को ऑन करने के लिए Android के कैमरा एक्सटेंशन API का इस्तेमाल कर रहे हैं। यह कैमरा एक्सटेंशन API Android ऐप्स को डिवाइस-स्पेसिफिक कैमरा फीचर्स तक पहुंचने की सुविधा देता है। इन फीचर्स को ओरिजिनल इक्विपमेंट मनुफक्चरर्स (OEM) द्वारा डिवाइस हार्डवेयर के अनुसार ऑप्टिमाइज किया गया है, ताकि हर फीचर का बेस्ट परफॉर्मेंस मिले। चलिए जानें अब इंस्टाग्राम आपके डिवाइस के कौन-कौन से कैमरा फीचर यूज कर रहा है...

Advertisement

Instagram यूज करेगा ये कैमरा फीचर्स

अंधेरे में भी आएंगी DSLR जैसी तस्वीरें

Google का टारगेट "नाइट मोड" के जरिए कम रोशनी में 3 लक्स तक की कंडीशन में क्लियर तस्वीरें कैप्चर करना है। Android के लिए Instagram इस कैमरा एक्सटेंशन API का इस्तेमाल "नाइट मोड" फीचर में कर रहा है। कम रोशनी वाली जगह में इंस्टाग्राम कैमरा स्क्रीन पर एक चांद का आइकन दिखा रहा है, जिससे यूजर्स को निर्देश मिलता है कि फोन को कुछ सेकंड के लिए स्टेबल रखें। इससे अंधेरे में भी DSLR जैसी तस्वीरें आएंगी।

ये भी पढ़ें : YouTube पर आया पैसे कमाने का एक और फीचर, जानें इस्तेमाल करने का तरीका

Advertisement

इन सैमसंग फोन्स में भी आया फीचर

यह फीचर अक्टूबर में Android 15 फीचर ड्रॉप के साथ Pixel डिवाइस पर लॉन्च किया गया था। गूगल ने इस फीचर को इंस्टाग्राम के लिए नाइट साइट नाम दिया है, जो Pixel 6 और उसके बाद के डिवाइस पर उपलब्ध है। यह फीचर यूजर्स को फ्लैश के बिना क्लियर तस्वीरें सीधे Instagram ऐप से लेने की सुविधा दे रहा है। इतना ही नहीं Google ने हाल ही में घोषणा की कि नाइट मोड अब सैमसंग के Galaxy S24 Ultra, Flip 6 और Fold 6 पर भी उपलब्ध है। आने वाले समय में इसे अन्य डिवाइस पर भी रोल आउट किया जाएगा।

Open in App
Advertisement
Tags :
instagramInstagram New Feature
Advertisement
Advertisement