whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Instagram Reels Videos को अब डाउनलोड करने की 'नो टेंशन', फॉलो करें बस कुछ आसान स्टेप्स

04:05 PM Nov 06, 2022 IST | Simran Singh
instagram reels videos को अब डाउनलोड करने की  नो टेंशन   फॉलो करें बस कुछ आसान स्टेप्स

Instagram Reels Download Process: किसी के पास स्मार्टफोन हो और उसमें इंस्टाग्राम एप (Instagram App) न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता है। कोविड काल में टिकटॉक के बंद होने के बाद लोगों को काफी दुख हुआ था, क्योंकि घरों में बंद रहने के दौरान वे अपनी रिल्स बनाकर (How to Make Instagram Reels) टाइम पास करते थे।

Advertisement

लोगों की इस परेशानी को इंस्टाग्राम ने भुनाना शुरू कर किया। पहले इंस्टा पर सिर्फ फोटो शेयर किए जाते थे। लोगों के इंट्रेस्ट को देखते हुए इंस्टा में वीडियो शेयरिंग का फीचर भी जोड़ा गया।

वीडियो शेयरिंग का फीचर (Instagram Video Sharing Feature) मिलने के बाद मानों जैसे इंस्टाग्राम लोगों की रोजाना की जिंदगी का हिस्सा ही बन गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इंस्टाग्राम पर 2 बिलियन यानी करीब 200 करोड़ एक्टिव यूजर्स हैं। समय के साथ-साथ इंस्टाग्राम ने भी खुद को बदला।

Advertisement

बता दें कि कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम ने वीडियो को डाउनलोड (How to Download Instagram Video) करने का फीचर हटा दिया था, जिसके चलते यूजर्स रिल्स या कोई वीडियो डाउनलोड नहीं कर पा रहे हैं। अगर आप भी उनमें से एक हैं तो कुछ आसान स्टेप्स को न वीडियो को फिर से डाउनलोड कर सकते हैं।

Advertisement

इन आसान स्टेप्स को करें फॉलो

  • अपने फोन में इंस्टाग्राम एप्लिकेशन खोलें।
  • इंस्टाग्राम पर वह Reel खोलें, जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं।
  • इसके बाद उस आइकन पर टैप करें, जो आपके दोस्तों के साथ पोस्ट या साझा करने के लिए यूज किया जाता है।
  • रील के लिंक को कॉपी करें और igram.io नामक की वेबसाइट पर जाएं।
  • कॉपी किए गए लिंक को ‘इंस्टाग्राम लिंक यहां डालें’ वाले बॉक्स में पेस्ट कर दें।
  • डाउनलोड ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • पेज रीफ्रेश होगा, इसके बाद आपको रील दिख जाएगी।
  • फिर ‘डाउनलोड.mp4’ बटन दिखने तक स्क्रीन को नीचे स्क्रॉल करें।
  • ‘डाउनलोड.mp4’ बटन पर क्लिक करने के बाद रील डाउनलोड होना शुरू हो जाएगी।

(saraogihospital.com)

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो