whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

iPhone में खुद बना सकेंगे AI से Emoji, बस करना होगा iOS के इस अपडेट का इंतजार

iOS 18 AI-Powered Emoji Customization : iPhone में जल्द ही आप खुद से इमोजी बना सकेंगे। एप्पल iOS 18 में देने ये दमदार AI फीचर देने की तैयारी कर रहा है। कहा जा रहा है कि इससे यूजर एक्सपीरियंस और भी बेहतर हो जाएगा।
11:32 AM May 27, 2024 IST | Sameer Saini
iphone में खुद बना सकेंगे ai से emoji  बस करना होगा ios के इस अपडेट का इंतजार

iOS 18 AI-Powered Emoji Customization: WWDC अगले महीने जून में होने जा रहा है जहां Apple कई दमदार AI फीचर्स का खुलासा करेगा। बहुत से AI फीचर्स iOS 18 के साथ आने की उम्मीद है। वहीं, अब हालिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि कंपनी iOS 18 के साथ कस्टम इमोजी बनाने की सुविधा ला रही है। टेक दिग्गज इस नई सुविधा के साथ यूजर एक्सपीरियंस को और भी बेहतर करने की तैयारी में है। जल्द ही आप अपने आईफोन में इस नई सुविधा का मजा ले पाएंगे और AI से कस्टम इमोजी बना सकेंगे। चलिए इसके बारे में जानते हैं।

iOS 18: AI-Powered Emoji Customization

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि iOS 18 इमोजी में जेनरेटिव AI लाएगा। रिपोर्ट के अनुसार, ऐप्पल ऐसे सॉफ्टवेयर तैयार कर रहा है जो यूजर्स को भेजे जा रहे टेक्स्ट के बेस पर कस्टम इमोजी बनाने की सुविधा देगा। इसका मतलब यह है कि आप जो भी टेक्स्ट करते हैं, आपके पास उसी इमोशन को एक्सप्रेस करने के लिए AI-Powered इमोजी मिलेगा।

Image

यूजर एक्सपीरियंस होगा बेहतर

हालांकि कस्टम इमोजी का आना कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन यह फीचर यूजर एक्सपीरियंस को बढ़ावा देगा। Apple हर साल iOS अपडेट के साथ नए इमोजी लाने के लिए जाना जाता है, लेकिन इस फीचर के साथ यूजर्स को एक साल और इंतजार नहीं करना पड़ेगा। यह नया टूल यूजर्स को ऐसे इमोजी बनाने देगा जो उनके इमोशंस को पहले से बेहतर ढंग से एक्सप्रेस करने की सुविधा देगा।

Image

गलत ढंग से किया जा सकता है यूज?

यह भी कहा जा रहा है कि कस्टम इमोटिकॉन्स बनाने वाले इस टूल का यूज गलत ढंग से भी किया जा सकता है। इसके कारण गलत ग्राफ़िक्स बनाए जा सकते हैं। पिछली रिपोर्ट्स से पता चलता है कि जब मेटा ने पहली बार अपने एआई-जनरेटेड स्टिकर पेश किए थे तो उसे भी ऐसा ही समस्या का अनुभव करना पड़ा था। इस संभावना को देखते हुए कि टूल का दुरुपयोग किया जा सकता है, हमें उम्मीद है कि Apple इसमें पहले ही कुछ सिक्योरिटी ब्लॉक भी ऐड करेगा।

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो