iPhone में भी आ गया लोगों को गायब करने वाला फीचर! iOS 18.1 वर्जन में ऐसे करें Update
iOS 18 New Beta 3 Update: एप्पल ने iOS 18 डेवलपर बीटा का नया बीटा अपडेट जारी कर दिया है। वहीं, Apple iOS 18 का स्टेबल वर्जन जारी करने की डेट 9 सितंबर को Glowtime इवेंट के दौरान अनाउंस कर सकता है, जिसमें iPhone 16 लाइन, नई Apple Watch Series 10, Apple Watch SE 3 और Apple Watch Ultra 3 को पेश किया जाएगा। इवेंट में 4th GEN के AirPods के दो वर्जन भी लॉन्च हो सकते हैं, जिसमें प्रीमियम वैरिएंट एक्टिव नॉइज कैंसलेशन फीचर के साथ आएंगे।
इन दो iPhones को मिला Update
अगर आपके पास iPhone 15 Pro या iPhone 15 Pro Max है, तो आप अब iOS 18.1 डेवलपर बीटा 3 इंस्टॉल कर सकते हैं, जिसमें Apple इंटेलिजेंस बीटा को पेश किया गया है, जो यूजर्स को Apple के AI फीचर्स दे रहा है। लेटेस्ट iOS 18.1 डेवलपर बीटा में नेटिव फोटो ऐप के लिए क्लीन अप नाम का एक नया फीचर पेश किया गया है जो Android के मैजिक इरेजर फीचर की तरह काम करता है जिसे Google ने 2021 में Pixel 6 लाइन के साथ पेश किया था।
क्लीन अप फीचर के साथ, यूजर्स किसी फोटो में कुछ चीजों को हटा सकते हैं। AI का इस्तेमाल अब हटाए गए ऑब्जेक्ट के आस-पास के खाली पिक्सेल स्पेस को भरने के लिए किया जा रहा है।
iOS 18.1 Beta 3 adds the Clean Up feature, allowing you to remove distractions from photos with Apple Intelligence while keeping the original image intact. pic.twitter.com/ZE6z3cJtAR
— Beta Profiles (@BetaProfiles) August 28, 2024
ये भी पढ़ें : छोटू फोन से बन जाएगा टैबलेट…बस खोलते जाओ; Tecno लाया गजब का ट्राई-फोल्ड Smartphone
कैसे काम करता है फीचर?
इस फीचर का यूज करने के लिए आपको सबसे पहले फोटो ऐप ओपन करना है और अब फोटो पर टैप करना है। अब ग्रे बार में नीचे तीन-स्लाइडर एडिट आइकन दबाएं। नीचे क्लीन अप के लिए एक नया टैब दिख जाएगा। इस पर टेप करते ही आपको सॉफ़्टवेयर के लोड होने का इंतजार करना होगा।
ऐसा करने के बाद, हर बार जब आप क्लीन अप पर टैप करते हैं, तो आप तुरंत उस आइटम को सर्कल कर सकते हैं जिसे आप हटाना चाहते हैं और कुछ सेकंड बाद एडिटिंग पूरी हो जाएगी। अगर आप मिटाए गए आइटम को वापस लाना चाहते हैं, तो आपको इसके लिए एक येलो कलर का रीसेट बटन मिलेगा जिस पर नॉर्मल टैप से आप फोटो को पहले जैसी इमेज में बदल सकते हैं।
8GB RAM वाला iPhone होना जरूरी
अगर आप अभी, अपने iPhone पर Apple इंटेलिजेंस आजमाना चाहते हैं, तो आपके पास 8GB RAM वाला iPhone होना चाहिए जो आपको स्टेटसाइड iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max यूनिट में मिलता है। सभी चार iPhone 16 मॉडल Apple इंटेलिजेंस का सपोर्ट करेंगे, हालांकि Apple नए मॉडल के लिए Apple इंटेलिजेंस तब तक जारी नहीं करेगा जब तक iOS 18.1 लॉन्च नहीं हो जाता। ऐसा अक्टूबर में होने की उम्मीद है। iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में से किसी भी फोन में इसे इंस्टॉल करने के लिए Settings > General > Software Update पर जाएं।