iPhone में भी आ गए सबसे जबरदस्त AI फीचर्स, एक ने तो Android वालों को दिखाया 'ठेंगा'
iOS New Update 18.1 Apple Intelligence: एप्पल ने Apple Intelligence को रोल आउट कर दिया है, जिसकी घोषणा खुद एप्पल के CEO Tim Cook ने X के जरिए की है। जो कि AI फीचर्स का एक नया सेट ऑफर कर रहा है जो अब iPhone, iPad और Mac पर उपलब्ध है। यूजर्स लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट (iOS 18.1, iPadOS 18.1 और macOS Sequoia 15.1) के साथ Apple Intelligence सुविधाओं तक पहुंच सकते हैं।
भारतीय यूजर्स के लिए Apple ने कंफर्म किया है कि अप्रैल में ऑफिशियल तौर पर इंग्लिश (भारत) को सपोर्ट करेगा। Apple Intelligence, Apple Silicon का इस्तेमाल करके रोजाना के कामों को आसान बनाएगा और डिवाइस की कार्यक्षमता को बढ़ाएगा। चलिए जानें इस अपडेट के साथ क्या क्या मिल रहा है खास...
Siri अब है और भी स्मार्ट
Siri अब आपकी बातों को पहले से बेहतर समझेगी और आपके सवालों के ज्यादा सटीक जवाब देगी। आप Siri को ज्यादा मुश्किल कमांड भी दे सकते हैं, जैसे कि "आज शाम के लिए एक रेस्टोरेंट ढूंढो जहां इटैलियन फूड मिलता हो और ये मेरी लोकेशन से 2 किलोमीटर के दायरे में हो।"
Apple Intelligence is here! 🎉 Starting today, you can get more done on iPhone, iPad, and Mac with powerful new features, including system-wide Writing Tools, a more conversational Siri, intelligence in photos, and so much more. This is the beginning of an exciting new era.
— Tim Cook (@tim_cook) October 28, 2024
क्लीन अप टूल से फोटो को बनाएं और भी बेहतर
आप अब अपनी तस्वीरों से अनवांटेड ऑब्जेक्ट्स को आसानी से हटा सकते हैं। इस फीचर में जेनरेटिव AI का इस्तेमाल किया गया है, जो आपको तस्वीरों को एडिट करने में मदद करेगा।
फोटो ऐप
अब आप केवल टेक्स्ट लिखकर अपनी मनपसंद फोटो बना सकते हैं। इतना ही नहीं अगर आप कोई मेमोरी मिक्स बना रहे हैं, तो यह फीचर आपके लिए फोटो और बैकग्राउंड म्यूजिक अपने आप सेलेक्ट कर लेगा।
कॉल रिकॉर्डिंग
अब आप अपनी किसी भी कॉल को आसानी से iPhone पर रिकॉर्ड कर सकते हैं। कॉल रिकॉर्डिंग के साथ आपको कॉल का ट्रांसक्रिप्शन भी मिलेगा, जिसे आप बाद में पढ़ सकते हैं। इस फीचर ने तो Android वालों को 'ठेंगा' दिखा दिया है।
आसान सर्च
अब आप अपनी गैलरी में फोटो और वीडियो को उनके नाम से आसानी से खोज सकते हैं।
मेल की समरी
अब आप अपने इम्पोर्टेन्ट मेल का समरी आसानी से पढ़ सकते हैं।
आ रहे हैं और भी AI फीचर्स
दिसंबर में और भी फीचर्स आने वाले हैं, जिसमें Writing Tool और भी मजेदार हो जाएगा। जो आपको कविताओं जैसे अलग-अलग फॉर्मेट में मैसेज बनाने की सुविधा देगा। Genmoji भी और बेहतर हो जाएगा, एक नया इमोजी क्रिएटर जो डिटेल्स या फोटो के बेस पर कस्टम इमोजी बनाएगा। और iPhone 16 यूजर्स के लिए, एक नया कैमरा कंट्रोल फीचर आस-पास के लोकेशन पर तुरंत जानकारी देगा।
ये भी पढ़ें : पेजर ब्लास्ट ने बढ़ाई मोटोरोला की मुश्किलें! इस देश ने कर दिए सारे फोन बैन, जानें वजह