Apple iPhone 14 को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, जानकर आप भी हो जाएंगे खुश!
iPhone 14 Launch Price Leaked: आईफोन 14 के लॉन्च से पहले ही कई रिपोर्ट सामने आ रही हैं जिनमें फोन के बारे में अलग-अलग खुलासा हो रहा है। इस बार आईफोन 14 की कीमत का खुलासा हुआ है। इससे पहले कंपनी के ओर से ये इशारा कर दिया गया है कि वो अपने ऐप्पल ईवेंट में आईफोन 14 सीरीज को पेश करेगा।
iPhone 14 Price Leak
वहीं, अब कुछ अफवाहें आईफोन 14 की कीमत को लेकर आ रही हैं। बताया जा रहा है कि इसके प्रो मॉडल की कीमत में करीब 10 हजार रुपये की ही बढ़ोतरी होगी। पिछले साल लॉन्च हुए आईफोन 13 की कीमत 63,700 रुपये थी। आफवाहों के अनुसार इसी कीमत पर आईफोन 14 भी पेश हो सकता है। इसका 256GB वैरिएंट करीब 71,672 रुपये की कीमत पर पेश किया जा सकता है।
अभी पढ़ें – आपके फोन में छिपे ये सिक्रेट फीचर्स हैं बड़े काम के! जानिए
iPhone 14 Launch Date
आईफोन 14 सीरीज को ऐप्पल ईवेंट के दौरान पेश किया जा सकता है। ये प्रोग्राम 7 सितंबर, बुधवार को आयोजित होगा। अफवाह में सामने आया है कि आईफोन 14 प्रो मॉडल में दो कटआउट नहीं बल्कि एक कैप्सूल आकार का होल हो सकता है। सेल्फी कैमरा और फेस आईडी मॉड्यूल में कथित तौर पर कैमरों और माइक्रोफोन का अंतर देखने को मिल सकता है।
आईफोन 14 में पिछले मॉडल आईफोन 13 जैसा ही डिस्प्ले देखने को मिल सकता है, जोकि OLED पैनल के साथ हो सकता है। इसमें A15 चिप का ही इस्तेमाल हो सकता है। हालांकि, इसके प्रो मॉडल में नया A16 बायोनिक चिपसेट हो सकता है। इसमें 6GB LPDDR4X रैम और 256GB तक स्टोरेज होने की उम्मीद है। बात करें बैटरी की तो ये सिंगल चार्ज पर 19 घंटे चल सकती है। इसे 20W चार्जिंग सपोर्ट के साथ लाया जा सकता है।
इस बार आईफोन 14 लोगों के लिए क्या नया लेकर आएगा। इसके बारे में तो लॉन्चिं के दिन ही पता लग सकता है। बता दें कि 07 सितंबर, बुधवार को रात 10 बजकर 30 मिनट पर एप्पल ईवेंट आयोजित होगा। इस दौरान कंपनी आईफोन 14 सीरीज के अलावा कई नए प्रोडक्ट्स लॉन्च करेगी।
अभी पढ़ें – गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें