whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

Flipkart दे रहा है iPhone 15 पर सबसे बड़ा डिस्काउंट ऑफर! कीमत रह गई बस इतनी  

iPhone 15 Discount offer on Flipkart: इस वक्त iPhone 15 खरीदने का सबसे जबरदस्त मौका है। Flipkart एकमात्र शॉपिंग प्लेटफार्म है जो डिवाइस पर सबसे धांसू डील दे रहा है। सभी ऑफर्स के बाद तो आप डिवाइस को सिर्फ 36,999 रुपये में अपना बना सकते हैं।
07:55 AM Jun 18, 2024 IST | Sameer Saini
flipkart दे रहा है iphone 15 पर सबसे बड़ा डिस्काउंट ऑफर  कीमत रह गई बस इतनी  

iPhone 15 Discount offer on Flipkart: अरे कब तक आप iPhone 15 खरीदने के बारे में बस सोचते रहेंगे? Flipkart अभी एकमात्र शॉपिंग प्लेटफार्म है जो डिवाइस को 70,000 रुपये से कम में बेच रहा है, जो काफी जबरदस्त डील है। Amazon जैसे अन्य सभी ऐप पर iPhone लगभग 72,000 रुपये में लिस्टेड है। Flipkart पर आप अपने पुराने डिवाइस को एक्सचेंज भी कर सकते हैं और अपने पुराने फोन के मॉडल के बेस पर 31,000 रुपये तक Discount ले सकते हैं। आइए Flipkart डील पर एक नजर डालते हैं...

iPhone 15 को ऐसे खरीदें सबसे कम प्राइस में

फ्लिपकार्ट पर अभी सेल चल रही है जिसमें iPhone 15 की कीमत 128GB वैरिएंट के लिए 66,999 रुपये हो गई है। यह कीमत इसकी एक्चुअल प्राइस 79,900 रुपये से कम है। इस पर कोई बैंक ऑफर नहीं है, हालांकि, अगर आपके पास एक्सिस बैंक कार्ड है, तो आप डिवाइस पर 5 परसेंट की छूट ले सकते हैं। इसके अलावा आप अपने पुराने iPhone या किसी अन्य फोन को एक्सचेंज कर सकते हैं।

फोन का लास्ट प्राइस सिर्फ 36,999 रुपये

जब हमने पुराने iPhone 13 की कीमत चेक की तो Flipkart ने हमें 31,000 रुपये दिखाए। इसलिए अगर आपके पास iPhone 12 या iPhone 13 है, तो आप अपने नए डिवाइस पर सीधे 31,000 रुपये तक बचा सकते हैं। इस ऑफर के साथ फोन का लास्ट प्राइस 36,999 रुपये हो जाता है।

iPhone 15

iPhone 15 के फीचर्स

iPhone 15 में प्रोमोशन तकनीक वाली 6.7 इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले मिलती है जो स्मूथ विजुअल एक्सपीरियंस देती है। फोन में लेटेस्ट A16 बायोनिक चिप लगी है, जो स्मूथ परफॉर्मेंस ऑफर करती है। एक दमदार चिप और एडवांस डिस्प्ले टॉप-टियर यूजर एक्सपीरियंस देती है।

कैमरा सिस्टम में बड़ा अपग्रेड

iPhone 15 के कैमरा सिस्टम में भी पिछले मॉडल से काफी अपग्रेड देखने को मिलते हैं। इसमें एक नया 48MP मेन सेंसर है, जो शानदार तस्वीरें और वीडियो कैप्चर करता है। अल्ट्रा वाइड और टेलीफोटो कैमरों में भी अपग्रेड किया गया है, जो यूजर्स को फोटोग्राफी में और भी बेहतर क्वालिटी देते हैं।

लंबी बैटरी लाइफ और बेहतर सिक्योरिटी  

iPhone 15 में आपको लंबी चलने वाली बैटरी भी मिलती है, जो आपको पूरे दिन कनेक्टेड रखता है। इसमें बेहतर सिक्योरिटी के लिए Face ID और आसान कनेक्टिविटी के लिए USB-C पोर्ट दिया गया है।

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो