Apple का बड़ी स्क्रीन वाला iPhone हो गया सस्ता, ऑफर देखकर आप भी कहेंगे 'I Like It'
iPhone 15 Plus Price Cut in India: एप्पल ने पिछले साल भारत में iPhone 15 सीरीज को लॉन्च किया था। इस सीरीज के तहत कंपनी ने चार नए फोन लॉन्च किए थे, अब फ्लिपकार्ट iPhone 15 प्लस पर भारी छूट दे रहा है। बैंक ऑफर और एक्सचेंज कैशबैक के साथ आप हैंडसेट पर 7,000 रुपये तक का डिस्काउंट ले सकते हैं। आइये इस iPhone 15 Plus के बैंक ऑफर, एक्सचेंज डिस्काउंट, स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में विस्तार से जानते हैं।
iPhone 15 Plus पर ऑफर
15 Plus का 128GB मॉडल इस वक्त सिर्फ 82,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिल रहा है। इसके अलावा, 256GB और 512GB वेरिएंट की कीमत 92,999 रुपये और 1,12,999 रुपये हो गई है। यह पांच कलर ऑप्शन ब्लैक, ब्लू, ग्रीन, पिंक एंड येलो में उपलब्ध है। आप एचडीएफसी बैंक डेबिट (ईएमआई) और क्रेडिट कार्ड (ईएमआई और नॉन-ईएमआई) से पेमेंट पर 4,000 रुपये तक का डिस्काउंट ले सकते हैं।
ये भी पढ़ें : Xiaomi 14 Ultra के आगे क्या सच में फीका पड़ रहा है Samsung S24 Ultra?
साथ ही iPhone खरीदते समय चुनिंदा मॉडल्स के एक्सचेंज पर 3,000 रुपये तक का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी मिल रहा है, जिससे एक्सचेंज डिस्काउंट 61,500 रुपये तक हो जाता है। प्लेटफार्म पर इस वक्त मोबाइल फेस्ट सेल जारी है जिस वजह से ये फोन इतने सस्ते मिल रहे हैं। ये सेल 29 फरवरी को खत्म होगी। आइये अब इस फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन भी जानते हैं...
iPhone 15 Plus के स्पेसिफिकेशन
iPhone 15 Plus में 6.7 इंच सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले मिलता है जिसमें 2,000nits की पीक ब्राइटनेस और डायनेमिक आइलैंड नॉच दी गई है। इसका वजन 201 ग्राम है और यह 7.8 मिमी मोटा है। डिवाइस IP68-रेटेड है और इसमें एक पावरफुल A16 बायोनिक प्रोसेसर दिया गया है। स्मार्टफोन लेटेस्ट iOS 17 सॉफ्टवेयर पर रन करता है।
फोन में 20W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,383mAh की बैटरी दी गई है। कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसमें 48MP + 12MP का रियर और 12MP का सेल्फी लेंस मिलता है। वहीं कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3, एनएफसी और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मौजूद है।
ये भी पढ़ें : MWC 2024 में Honor ने पेश किया आंखों से कार कंट्रोल करने वाला फोन
Apple iPhone 15
इसके अलावा Apple iPhone 15 पर भी जबरदस्त छूट मिल रही है। फोन को अभी आप सिर्फ 70,999 रुपये में अपना बना सकते हैं जबकि इसका एक्चुअल प्राइस 79,900 रुपये है। फोन को HDFC Bank Credit Card से खरीदने पर एक्स्ट्रा 4 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इस फोन पर भी कंपनी एक्सचेंज ऑफर दे रही है।