whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

iPhone लवर्स को जोरदार झटका! नहीं मिलेंगे ये 3 मॉडल; खरीदने का था प्लान तो करें ये काम

Apple Discontinue iPhone Models List: अगर आप भी कोई पुराना आईफोन मॉडल खरीदने की सोच रहे हैं तो पहले जान लें कि ये 3 मॉडल अब कंपनी की साइट से गायब हो गए हैं...
09:52 AM Nov 09, 2024 IST | Sameer Saini
iphone लवर्स को जोरदार झटका  नहीं मिलेंगे ये 3 मॉडल  खरीदने का था प्लान तो करें ये काम

Apple Discontinue iPhone Models List: iPhone 16 के लॉन्च के बाद से एप्पल ने अपने कुछ पुराने फ्लैगशिप iPhone मॉडल्स को बंद करने का फैसला किया है। अब ये मॉडल्स कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं हैं। हालांकि पहले ये मॉडल ऑनलाइन खरीदने के लिए उपलब्ध थे। एप्पल हर बार ऐसा करता है कि नए iPhone आने के साथ पुराने हाई एंड मॉडल्स को डिस्कंटीन्यू कर दिया जाता है। आइए जानते हैं कि कौन-कौन से मॉडल्स अब बंद कर दिए गए हैं...

Advertisement

डिस्कंटीन्यू हुए ये iPhone मॉडल्स

iPhone 16 सीरीज के आने के बाद iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max और iPhone 13 को डिस्कंटीन्यू कर दिया गया है। अब एप्पल की ऑफिशियल वेबसाइट पर केवल iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 16 और iPhone 16 Pro ही उपलब्ध हैं, जिन्हें आप ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं। Apple काफी टाइम से इस ट्रेंड को फॉलो कर रहा है। iPhone 15 के लॉन्च के समय भी iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max को बंद कर दिया गया था। अब iPhone 16 सीरीज के लॉन्च के साथ फिर से यही फैसला लिया गया है।

आप पर इसका क्या असर?

हालांकि जिन iPhones को साइट से हटाया गया है, उनमें अभी भी सर्विस और सॉफ्टवेयर अपडेट्स मिलते रहेंगे। यानी आप चाहें तो इन्हें खरीद सकते हैं। वहीं, इन फोन्स का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपको किसी तरह की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। सालों तक इन फोन्स में आपको लेटेस्ट OS अपडेट्स मिलते रहेंगे जिसके चलते इनकी परफॉर्मेंस जबरदस्त बनी रहेगी। हालांकि iPhone 13 कुछ मामलों में स्लो लग सकता है, क्योंकि ये काफी पुराना मॉडल हो चुका है।

Advertisement

iPhone

Advertisement

ये भी पढ़ें: करोड़ों Netflix यूजर्स के लिए आ गया जबरदस्त फीचर, नहीं दिखेगी ब्लैक स्क्रीन

ऑफलाइन स्टोर से खरीदना ज्यादा सही

Apple की वेबसाइट से हटाए गए मॉडल्स अभी भी ऑफलाइन मार्केट और शॉपिंग वेबसाइट्स पर उपलब्ध हो सकते हैं। ऑनलाइन के मुकाबले ये फोन आपको ऑफलाइन काफी सस्ते में मिल सकते हैं। सील पैक iPhone 13 आपको ऑफलाइन मार्केट में सिर्फ 30 हजार रुपये में मिल सकता है जबकि iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max की कीमत इस वक्त 85 हजार से 95 हजार रुपये के बीच चल रही है।

ऐसे और सस्ते में ले सकते हैं iPhone

दिल्ली में कई ऐसे ऑफलाइन स्टोर हैं जो इस प्राइस पर आपको सील पैक iPhone ऑफर करते हैं। इसके अलावा आप अगर ज्यादा पैसे बचाना चाहते हैं तो ओपन बॉक्स iPhone भी खरीद सकते हैं, जिनकी कीमत सील पैक मॉडल से 10 हजार रुपये तक कम होती है लेकिन ध्यान रखें कि इसमें स्टोर आपको ब्रांड वारंटी दे। ताकि बाद में आपको कोई दिक्कत होने पर स्टोर के चक्कर न लगाने पड़ें।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो