whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

iPhone 16 सीरीज के फीचर्स लीक! कैमरा बटन से लेकर जानें क्या कुछ मिलेगा खास

iPhone 16 Series: आईफोन 16 सीरीज जल्द आ रही है! नए डिजाइन, जबरदस्त कैमरे और दमदार बैटरी के साथ। जानिए क्या खास होगा Apple के नए फोन में।
03:40 PM Aug 18, 2024 IST | Devansh Shankhdhar
iphone 16 सीरीज के फीचर्स लीक  कैमरा बटन से लेकर जानें क्या कुछ मिलेगा खास
iPhone 16 Series

iPhone 16 Series:  Apple की तरफ से एक और धमाका होने वाला है! कंपनी जल्द ही अपना नया आईफोन 16 सीरीज लॉन्च करने की तैयारी में है। इस बार Apple ने कुछ खास प्लान बनाया है जो यूजर्स को दीवाना बना देगा। लीक हुई जानकारी के मुताबिक, नए iPhone में आपको एक से बढ़कर एक जबरदस्त फीचर्स मिलने वाले हैं। चाहे वो इसका नया डिज़ाइन हो, तगड़ा कैमरा सिस्टम हो या फिर दमदार बैटरी, हर चीज में आपको कुछ नया देखने को मिलेगा। तो तैयार हो जाइए, क्योंकि आईफोन 16 सीरीज आने वाली है और ये आपके स्मार्टफोन के अनुभव को बदल कर रख देगी।

Advertisement

यह भी पढ़े: सावधान! Iphone का ये जरूरी फीचर हमेशा करता है आपकी लोकेशन ट्रैक,जानें कैसे बचें

iPhone 16 सीरीज की बैटरी

नए iPhone 16 सीरीज में आपको बेहतर बैटरी लाइफ मिलेगी। इसका मतलब है कि आपको फोन को दिन में कम बार चार्ज करना पड़ेगा।

Advertisement

  • iPhone 16: इस मॉडल में 3,561 mAh की बैटरी है।
  • iPhone 16 Plus: इस बड़े साइज वाले फोन में 4,006 mAh की बैटरी दी गई है।
  • iPhone 16 Pro: इस प्रो मॉडल में 3,355 mAh की बैटरी है।
  • iPhone 16 Pro Max: इस सबसे बड़े मॉडल में सबसे ज्यादा 4,676 mAh की बैटरी दी गई है।

इन बड़ी बैटरी के कारण, आप फोन का इस्तेमाल बिना रुके पूरे दिन कर सकते हैं, चाहे आप गेम खेल रहे हों, वीडियो देख रहे हों या सोशल मीडिया चला रहे हों।

Advertisement

नया लुक और बड़ी स्क्रीन

आपको बता दें आईफोन 16और 16 Plus में एल्युमिनियम बॉडी होगी, जबकि प्रो मॉडल में टाइटेनियम बॉडी हो सकती है। फोन के साइज में भी बदलाव होगा। स्टैंडर्ड मॉडल में 6.1 इंच और 6.7 इंच की स्क्रीन होगी, जबकि प्रो मॉडल में और भी बड़ी स्क्रीन मिलेगी।

यह भी पढ़े: डेस्कटॉप जैसी पॉवर और लैपटॉप जैसी सहूलियत, गजब का है HP का ये डिवाइस; जानें फीचर्स और कीमत

तेज प्रोसेसर

सभी मॉडलों में नया A18 चिप होगा, लेकिन प्रो मॉडल में A18 Pro चिप होगी। इससे फोन बहुत तेज चलेंगे और आप आसानी से गेम खेल सकेंगे और कई ऐप्स एक साथ चला सकेंगे।

जबरदस्त कैमरा

आईफोन 16 और 16 Plus में 12MP का कैमरा होगा, लेकिन प्रो मॉडल में 48MP का कैमरा हो सकता है। साथ ही, प्रो मॉडल में 5 x जूम भी मिलेगा। इससे आप दूर की चीजों को भी साफ देख सकेंगे। लीक रिपोर्ट्स कि माने तो इस बार एप्पल की इस सीरीज में कैप्चर बटन भी देखने को मिल सकता है।

यह भी पढ़े: Smart Watch से हार्ट रेट मापते समय भूलकर भी न करें ये 7 गलतियां, बढ़ सकती है टेंशन

स्टोरेज और कीमत

बेस मॉडल में 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज ऑप्शन हैं, जबकि Pro मॉडल में 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज ऑप्शन हैं। कीमतों की बात करें तो iPhone 16 की कीमत Rs 67,000 से शुरू होती है, आईफोन 16 Plus की Rs.75,500 से, आईफोन 16 Pro की Rs.92,200 से और iPhone 16 Pro Max की 1 लाख रुपये से।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो