whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

iPhone 16 vs Google Pixel 9: बर्बाद न हो जाएं 80 हजार...कैमरा, बैटरी, परफॉर्मेंस में कौन है सबसे दमदार? पहले देखें कंपैरिजन

iPhone 16 vs Google Pixel 9 Full Comparison: क्या आप भी आईफोन 16 और Google Pixel 9 के बीच कंफ्यूज हैं कि कौन-सा खरीदें? तो चलिए आज इसी के बारे में जानें
03:27 PM Sep 12, 2024 IST | Sameer Saini
iphone 16 vs google pixel 9  बर्बाद न हो जाएं 80 हजार   कैमरा  बैटरी  परफॉर्मेंस में कौन है सबसे दमदार  पहले देखें कंपैरिजन

iPhone 16 vs Google Pixel 9 Full Comparison: iPhone 16 सीरीज को भारत में 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। फ्लैगशिप फोन का मुकाबला सैमसंग गैलेक्सी S24, वनप्लस 12 और पिक्सल 9 जैसे पॉपुलर फोन से होगा, लेकिन कुछ लोग iPhone 16 के लॉन्च के बाद से कंफ्यूज हैं कि हाल ही में लॉन्च हुए पिक्सल फोन को खरीदें या नई आईफोन 16 सीरीज के साथ जाना सही रहेगा। आज हम आपका ये कन्फ्यूजन दूर करेंगे। चलिए जानें दोनों का फुल कंपैरिजन...

Advertisement

iPhone 16 vs Google Pixel 9: भारत में कीमत

iPhone 16 के 128GB मॉडल की कीमत 79,900 रुपये है, जबकि 256GB वैरिएंट की कीमत 89,900 रुपये है। अगर आपको और भी ज्यादा स्टोरेज की जरूरत है, तो आप 512GB वैरिएंट भी खरीद सकते हैं जिसकी कीमत 1,09,900 रुपये है। दूसरी तरफ गूगल Pixel 9 की कीमत 1256GB स्टोरेज के लिए 79,999 रुपये से शुरू होती है। Pixel 9 स्मार्टफोन का सिर्फ एक ही वैरिएंट है।

Image

Advertisement

iPhone 16 vs Google Pixel 9: डिस्प्ले

iPhone 16 में 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 2,000nits तक है। स्क्रीन पर अपग्रेडेड सिरेमिक शील्ड की प्रोटेक्शन मिलती है। पिछले मॉडल की तरह ही इसमें पंच-होल डिस्प्ले डिजाइन है। iPhone 16 में आपको डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP68 रेटिंग मिलती है।

Advertisement

वहीं, Pixel 9 में 6.3 इंच की OLED स्क्रीन है। Google ने iPhone 16 की तरह ही LTPO तकनीक के लिए 120Hz वैरिएबल रिफ्रेश रेट का सपोर्ट भी दिया है। हालांकि Apple ने ProMotion को केवल प्रो मॉडल के लिए रिजर्व रखा है। पैनल 1800nits की लोकल और 2700nits की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। इसमें टॉप-एंड कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 कवर ग्लास देखने को मिलता है जो फोन को मजबूत बनाता है।

Image

ये भी पढ़ें : OnePlus छोड़िए! Realme ला रहा है सस्ता और दमदार टैबलेट, 2K क्वालिटी में मिलेगा फुल मजा

iPhone 16 vs Google Pixel 9: चिपसेट, सॉफ्टवेयर, स्पीकर

Pixel 9 में Tensor G4 चिपसेट लगा है। डिवाइस में अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट और IP68 वाटर-रेसिस्टेंट रेटिंग है। इसे 7 साल का Android OS और सिक्योरिटी पैच भी मिलेगा। इसमें स्टीरियो स्पीकर भी हैं। डिवाइस 12GB RAM के साथ आता है।

वहीं, iPhone 16 Apple में लेटेस्ट 3nm ऑक्टा-कोर A18 चिपसेट है, जिसमें 6-कोर CPU, 5-कोर GPU और 16-कोर न्यूरल इंजन है। यह Apple इंटेलिजेंस से भी लैस है जो एप्पल के खास AI फीचर्स हैं। इसमें भी स्टीरियो स्पीकर हैं। यह iOS 18 पर चलता है।

Image

iPhone 16 vs Google Pixel 9: कैमरा

iPhone 16 में 48-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा है जो 2x इन-सेंसर जूम और f/1.6 अपर्चर ऑफर करता है। इसके अलावा, f/2.2 अपर्चर और ऑटोफोकस वाला 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा क्लोज-अप शॉट्स के लिए मैक्रो फोटोग्राफ़ी को आसान बनाता है। सामने की तरफ 12-मेगापिक्सल का ट्रूडेप्थ कैमरा है। नया कैमरा सिस्टम स्पैटियल वीडियो और फोटो कैप्चर को भी सपोर्ट करता है। क्विक फोटोग्राफ़ी के लिए इसमें एक नया कैमरा कंट्रोल बटन भी है।

Pixel 9 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें एक प्राइमरी 50-मेगापिक्सल वाइड और 48-मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा शामिल है। डिवाइस ऐड मी फीचर यानी एक फ्रेम में और लोगों को जोड़ने का ऑप्शन देता है। यही नहीं डिवाइस में Pixel Studio, फोन कॉल ट्रांसक्रिप्शन, Pixel स्क्रीनशॉट, सर्किल टू सर्च और कई AI फीचर्स मिलते हैं। सेल्फी के लिए, Pixel 9 में 10.5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

Image

iPhone 16 vs Google Pixel 9: बैटरी

Pixel 9 में 45W वायरलेस चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ 4,700mAh की बैटरी मिलती है। इसमें वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी है। Apple ने बैटरी के साइज का खुलासा नहीं किया है, लेकिन कंपनी का दावा है कि इसमें आपको पिछले मॉडल की तुलना में ज्यादा बैटरी लाइफ मिलेगी। दोनों ही फोन काफी जबरदस्त हैं लेकिन कहीं न कहीं फोटोग्राफी के लिए इस बार आईफोन ज्यादा बेहतर लग रहा है।

ये भी पढ़ें : Motorola-Realme भी घबराया जब Vivo AI फीचर्स वाला दमदार फोन लाया, बैटरी तो इतनी बड़ी…चलेगी दिनभर

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो