होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

IPhone 16 छोड़िए! 17 Pro Max के भी लीक हुए फीचर्स, होने जा रहा है ये बड़ा बदलाव

iPhone 17 Pro Max Leaks: अगर आप भी आईफोन 16 सीरीज का वेट कर रहे हैं तो शायद ये अपडेट जानने के बाद आप इसे न खरीदने के लिए बारे में सोच सकते हैं क्योंकि हालिया रिपोर्ट में बताया गया है कि iPhone 17 सीरीज में कंपनी कैमरा को पूरी तरह बदल देगी।
09:14 AM Jul 13, 2024 IST | Sameer Saini
Advertisement

iPhone 17 Pro Max Leaks: जल्द ही एप्पल अपनी iPhone 16 सीरीज को लॉन्च करने वाला है। कहा जा रहा है कि हर बार की तरह कंपनी इस बार भी नए आईफोन्स को सितंबर में पेश कर सकती है। हालांकि इससे पहले ही Apple एनालिस्ट मिंग-ची कुओ ने अगले साल लॉन्च होने वाले Apple के iPhone 17 Pro Max में तीन 48-मेगापिक्सल के रियर कैमरों के साथ एक बड़ा कैमरा अपग्रेड होने का दावा किया है। कुओ ने आगामी फ्लैगशिप डिवाइस में बेहतर टेट्राप्रिज्म कैमरा टेक्नोलॉजी होने की भी बात कही है। आसान शब्दों में कहें तो ये कैमरा क्वालिटी को बढ़ा देता है। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

Advertisement

iPhone 16 Pro मॉडल से भी होगा बेहतर

कुओ ने खुलासा किया कि iPhone 17 Pro Max 48-मेगापिक्सल के टेट्राप्रिज्म कैमरे से लैस होगा, जिसे बेहतर फोटो क्वालिटी और एडवांस्ड ज़ूम कैपेबिलिटीज देने के लिए डिजाइन किया गया है। यह नया कैमरा सिस्टम 1/2.6-इंच 48-मेगापिक्सल CIS सेंसर का यूज करेगा, जो इस साल लॉन्च होने वाले iPhone 16 Pro मॉडल के 1/3.1-इंच 12-मेगापिक्सल सेंसर से काफी बेहतर होगा।

प्रो वेरिएंट में मिलेंगे नए लेंस

iPhone 17 Pro Max के अलावा, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max दोनों में टेट्राप्रिज्म टेलीफोटो लेंस होने की उम्मीद है। यह तकनीक, जो पहले बड़े प्रो मैक्स मॉडल के लिए एक्सक्लूसिव थी, अब दोनों प्रो वेरिएंट में उपलब्ध होगी। iPhone 16 Pro मॉडल में कम से कम 5x ऑप्टिकल जूम और 25x तक डिजिटल जूम देखने को मिल सकता है।

Advertisement

ये भी पढ़ें : लैपटॉप में कैसे लग सकती है आग? कहीं आप तो नहीं कर रहे ये गलतियां? जानें बचाव का तरीका

कहानी में है ये एक टिवस्ट...

कुओ ने इस बारे में भी कहा है कि अपग्रेडेड टेट्राप्रिज्म कैमरा शुरुआत में iPhone 17 Pro Max के लिए एक्सक्लूसिव हो सकता है। यदि यह एक्सक्लूसिविटी बनी रहती है, तो बेहतर कैमरा टेक्नोलॉजी को 2026 में दोनों iPhone 18 Pro मॉडल में देखा जा सकता है। अपग्रेडेड टेट्राप्रिज्म कैमरे को बेहतर करने में छोटे फॉर्म फैक्टर वाले नए प्रिज्म डिजाइन शामिल है, जिससे कैमरा मॉड्यूल की हाईट कम हो जाती है। यह रिपोर्ट हैटोंग इंटरनेशनल सिक्योरिटीज के जेफ पु द्वारा किए गए पिछले दावों से मेल खाती है।

तीनों कैमरा होंगे बेहतर

हाल के दिनों में, पु ने बताया था कि iPhone 16 Pro मॉडल में 48-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस भी होगा। हालांकि iPhone 17 Pro Max में प्राइमरी, अल्ट्रा-वाइड और टेलीफोटो लेंस सहित सारे कैमरा 48-मेगापिक्सल के होंगे जो कैमरा क्वालिटी को नेक्स्ट लेवल पर ले जाएगा। अब कहीं न कहीं ये बड़ा अपडेट उन आईफोन लवर्स को रुला सकता है जो इस बार लॉन्च होने वाले नए आईफोन 16 का सिर्फ बेहतर कैमरा होने की वजह से इंतजार कर रहे हैं क्योंकि नेक्स्ट मॉडल के आने में अभी एक साल से ज्यादा टाइम बाकि है।

Open in App
Advertisement
Tags :
Appleiphoneiphone 17 pro max
Advertisement
Advertisement