होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

iOS 18 अपडेट के बाद iPhone में आई ये बड़ी समस्या, यहां जानें फिक्स करने के 5 तरीके  

iPhone Notification Problem: हजारों iPhone यूजर्स को iOS 18 अपडेट के बाद से नोटिफिकेशन में दिक्कत आ रही है। अगर आपके डिवाइस पर भी ये समस्या आ रही है तो चलिए इसे ठीक करने के 5 तरीके जानते हैं...
07:55 AM Nov 16, 2024 IST | Sameer Saini
Advertisement

iPhone Notification Problem after iOS 18 Update: एप्पल iOS 18 पिछले कुछ सालों में iPhones के लिए जारी हुए सबसे बड़े सॉफ्टवेयर अपडेट में से एक है, लेकिन इसके लॉन्च के बाद से, कई यूजर्स रिपोर्ट कर रहे हैं कि उन्हें अपने पसंदीदा ऐप से नोटिफ़िकेशन नहीं मिल रहे हैं। अगर आपको भी अपने iPhone पर कोई नोटिफिकेशन नहीं मिल रहा है, तो यहां हम आपको इसे फिक्स करने के 5 तरीके बताएंगे जिन्हें आजमाकर आप इस समस्या को ठीक कर सकते हैं। चलिए इसके बारे में जानते हैं...

Advertisement

टॉगल ऐप नोटिफिकेशन्स

अगर आपको चुनिंदा ऐप से नोटिफिकेशन नहीं मिल रहे हैं, तो संभावना है कि आपने उस ऐप के लिए नोटिफिकेशन्स बंद कर दिए होंगे। यह देखने के लिए कि क्या ऐसा है, डिवाइस सेटिंग पर जाएं, नोटिफिकेशन्स पर टैप करें और वह ऐप ढूंढे जिससे आपको नोटिफिकेशन्स नहीं मिल रहे हैं। अगर आपने ऐप के लिए नोटिफिकेशन्स बंद कर दिए हैं, तो बस 'नोटिफिकेशन्स की परमिशन दें' टॉगल को ऑन करें, लेकिन अगर उस ऐप के लिए नोटिफिकेशन पहले से ही ऑन हैं, तो टॉगल को ऑफ करके फिर से ऑन करके देखें कि समस्या ठीक हुई है या नहीं।

इन-ऐप नोटिफिकेशन सेटिंग्स देखें

iPhone यूजर्स को इन-ऐप नोटिफिकेशन ऑन करने की सुविधा देता है, कुछ ऐप की अपनी नोटिफिकेशन सेटिंग होती हैं। उदाहरण के लिए, आप ऐप सेटिंग खोलकर और 'नोटिफिकेशन' सेक्शन में जाकर यह कंट्रोल कर सकते हैं कि WhatsApp कौन-सी नोटिफिकेशन भेजे।

लॉक स्क्रीन पर नोटिफिकेशन सेंटर को ऑन करें

क्या आपको होम स्क्रीन पर नोटिफिकेशन दिखाई दे रहे हैं, लेकिन लॉक स्क्रीन पर कोई नोटिफिकेशन नहीं मिल रहा है? संभावना है कि आपने नोटिफिकेशन सेंटर को Disabled कर दिया हो। इसे ऑन करने के लिए, अपने iPhone पर सेटिंग ऐप लॉन्च करें, 'फेस आईडी और पासकोड' पर टैप करें और 'नोटिफिकेशन सेंटर' नाम के टॉगल को ऑन करें।

Advertisement

ये भी पढ़ें : WhatsApp पर कॉल रिकॉर्डिंग संभव, 90% लोग नहीं जानते होंगे ये ट्रिक, देखें प्रोसेस

फोकस मोड बंद करें

कुछ समय पहले, Apple ने 'फोकस मोड' नाम का एक फीचर शुरू किया था जो ऑन होने पर किसी भी नोटिफिकेशन को ऑटोमैटिक म्यूट कर देता है। कहीं आपके फोन पर ये ऑन तो नहीं इसके लिए डिवाइस पर कंट्रोल सेंटर खोलें और फोकस को टैप करके रखें। यहां देखें कि कहीं ये मोड ऑन तो नहीं है।

बैकग्राउंड में ऐप्स रिफ्रेश ऑन रखें

आपको किसी ऐप के लिए नोटिफिकेशन न मिलने का एक कारण यह भी हो सकता है कि वह बैकग्राउंड में खुद रिफ्रेश न हो रहा हो। इसे ऑन करने के लिए, सेटिंग ऐप खोलें, जनरल पर टैप करें और 'बैकग्राउंड ऐप रिफ्रेश' नाम का ऑप्शन सेलेक्ट करें। अब, 'वाई-फाई और सेल्युलर डेटा' चुनें, वापस जाएं और उन ऐप्स के लिए फीचर ऑन करें जिन्हें आप बैकग्राउंड में रिफ्रेश करना चाहते हैं।

Open in App
Advertisement
Tags :
Apple iOS 18
Advertisement
Advertisement