होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

सबसे सस्ते iPhone की कीमत और फीचर्स लीक, डिजाइन देख आप भी कहेंगे- WOW

iPhone SE 4 launch Price and Features: एप्पल जल्द ही सस्ता आईफोन लॉन्च करने जा रहा है जिसमें आपको कम कीमत में कई प्रीमियम फीचर्स मिलने वाले हैं। फोन से जुड़े कई लीक्स और इसकी कीमत को लेकर भी बड़ा खुलासा हुआ है। चलिए इसके बारे में जानते हैं...
01:52 PM May 26, 2024 IST | Sameer Saini
Advertisement

iPhone SE 4 launch Price and Features: एक तरफ जहां एप्पल iPhone 16 सीरीज के लॉन्च की तैयारियां कर रहा है, दूसरी ओर iPhone SE 4 को लेकर भी लगातार लीक्स सामने आ रहे हैं। हालांकि Apple ने अभी तक कोई ऑफिशियल तोर पर इसकी घोषणा नहीं की है। कई लीक्स में कहा गया है कि एप्पल एसई 4 के लिए बड़े अपग्रेड लाने की प्लानिंग कर रहा है, जो इसकी रिलीज में देरी का कारण बन रहा है। इससे पहले कहा जा रहा था कि Apple SE सीरीज को बंद करने के बारे में सोच रहा है, लेकिन अब ऐसा नहीं लगता। चलिए इसके बारे में जानते हैं...

Advertisement

कैसा होगा फोन का डिजाइन?

लीक्स में कहा जा रहा है कि iPhone SE 4 में कई बड़े अपग्रेड होंगे, जिसमें BOE का OLED डिस्प्ले, एक एक्शन बटन और एक USB-C पोर्ट शामिल हो सकता है, जो Apple के सबसे सस्ते आईफोन में होने वाले सबसे बड़े बदलाव होंगे। ऐसा भी कहा जा रहा है कि SE 4 का डिजाइन iPhone 14 जैसा होने की उम्मीद है, इसमें 6.1-इंच की स्क्रीन होने की संभावना है।

मिलेगी बड़ी बैटरी

पिछले प्रोटोटाइप से पता चलता है कि फोन की बैटरी में भी अपग्रेड होंगे, SE 4 में संभावित रूप से iPhone 14 के समान 3,279mAh की बैटरी हो सकती है, जो iPhone SE 3 की 1,261mAh बैटरी से एक बड़ा अपग्रेड होगा। नए SE मॉडल में Apple A16 बायोनिक चिप भी पेश कर सकता है, ये वही चिप है जो iPhone 15 में मिल रही है। इन अपग्रेड के बावजूद, SE 4 में पिछले SE मॉडल की तरह सिंगल रियर कैमरा होगा, जो आमतौर पर फ्लैगशिप मॉडल्स की तुलना में कम है। आने वाले महीनों में और डिटेल्स सामने आने की उम्मीद है।

Advertisement

ये भी पढ़ें : 5,700mAh की बैटरी के साथ आ रहा है Vivo का पहला फोल्डेबल फोन, Flipkart पर हुआ लिस्ट

कब लॉन्च होगा iPhone SE 4?

द इंफॉर्मेशन की एक रिपोर्ट के अनुसार, अगला iPhone SE स्मार्टफोन स्प्रिंग 2025 में लॉन्च होगा। यह मार्च के आसपास SE वेरिएंट जारी करने के Apple के पैटर्न के अनुसार होगा। उदाहरण के लिए, सेकंड GEN का iPhone SE मार्च 2020 में लॉन्च किया गया था और थर्ड GEN मार्च 2022 में  इस हिसाब से एसई 4 को मार्च 2025 में पेश किया जा सकता है।

iPhone SE 4 की कीमत

अगर लीक्स की माने तो iPhone SE 4 की कीमत पिछले एसई मॉडल के समान होने की उम्मीद है लेकिन कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि फोन की कीमत में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो सकती है। इससे SE 4 की कीमत 500 डॉलर से कम रहेगी, जो कि iPhone SE 3 की अमेरिका में 429 डॉलर और भारत में 43,900 रुपये के बराबर होगी।

Open in App
Advertisement
Tags :
iPhone SE 4iPhone SE 4 launch dateiPhone SE 4 price
Advertisement
Advertisement