whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

क्या है Jio का नया 5.5G? जो देगा 1 Gbps तक की स्पीड, सिर्फ इस फोन में चलेगा

Jio 5.5G vs 5G Comparison: वनप्लस ने हाल ही में दो नए फोन लॉन्च किए हैं जिसे जियो के साथ कोलैबोरेशन करके तैयार किया गया है। इन डिवाइस में आप Jio का नया 5.5G यूज कर सकते हैं। चलिए इसके बारे में जानें...
04:00 PM Jan 08, 2025 IST | Sameer Saini
क्या है jio का नया 5 5g  जो देगा 1 gbps तक की स्पीड  सिर्फ इस फोन में चलेगा

Jio 5G Advanced: पिछले कुछ वक्त में इंटरनेट का इस्तेमाल काफी ज्यादा बढ़ गया है। रोज का 1.5GB डेटा तो इंस्टाग्राम पर स्क्रॉल करते-करते ही खत्म हो जाता है। हालांकि इंटरनेट को सभी तक तेजी से पहुंचने में जियो का काफी अहम रोल रहा है। पहले फ्री और फिर सस्ते प्लान्स ने करोड़ों लोगों का दिल जीत लिया है। इसी वजह से आज जियो देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बन गया है। लगभग हर शहर में आपको जियो का 5G नेटवर्क मिल जाएगा लेकिन हाल ही में दो ऐसे फोन लॉन्च हुए हैं जिसमें जियो के 5G-एडवांस की झलक देखने को मिली है।

Advertisement

5.5G ऑफर करने वाले पहले डिवाइस

दरअसल, वनप्लस ने हाल ही में भारत में अपनी नई वनप्लस 13 सीरीज पेश की है। इस नई सीरीज में वनप्लस 13 और वनप्लस 13R को लॉन्च किया गया है। दोनों डिवाइस कई एडवांस्ड फीचर्स जैसे एडवांस एआई, नई सिलिकॉन नैनोस्टैक बैटरी, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर और भी बहुत कुछ ऑफर कर रहे हैं। हालांकि, इस स्मार्टफोन्स में कुछ ऐसा है जो इसे और ज्यादा खास बना रहा है। दरअसल, ये डिवाइस जियो के साथ कोलैबोरेशन से बनाए गए हैं और देश में 5.5G ऑफर करने वाले पहले डिवाइस हैं।

ऐसे मिलेगी फास्ट कनेक्टिविटी

लॉन्च इवेंट के दौरान कंपनी ने बताया है कि अल्ट्रा-मॉडर्न 5.5G टेक्नोलॉजी वनप्लस 13 सीरीज के डिवाइस को तीन अलग-अलग नेटवर्क से कनेक्ट करने की सुविधा दे रहा है, जो एक साथ अलग-अलग टावरों से भी हो सकते हैं, जिसके आपको फास्ट कनेक्टिविटी और बेहतर परफॉर्मेंस मिलेगी।

Advertisement

Jio 5G Advanced

Advertisement

ये भी पढ़ें : ‘चमत्कारी शीशा’, चलने वाली टेबल, रोबोट डॉग करेगा स्ट्रेस दूर; CES 2025 के शानदार इनोवेशन देख रह जाएंगे दंग!

1 Gbps तक की स्पीड

वनप्लस ने इवेंट में 5.5G परफॉर्मेंस को दिखाया है। इसकी तुलना में नॉन-3CC जियो नेटवर्क पर जहां 277.78 एमबीपीएस की डाउनलिंक स्पीड जबकि 5G-एडवांस्ड (5.5G) पर 3CC का इस्तेमाल करने वाले रिलायंस जियो के नेटवर्क पर 1,014.86 एमबीपीएस की डाउनलिंक स्पीड को हासिल किया है। इतनी स्पीड पर तो एक 4GB की फिल्म सिर्फ 4 सेकंड में डाउनलोड हो जाएगी। जियो की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, भारत में 5G यूजर्स 5G स्टैंडअलोन आर्किटेक्चर पर सर्विस के साथ 1 Gbps तक की स्पीड का एक्सपीरियंस कर रहे हैं।

क्या है ये 5.5G?

5.5G को 5G-एडवांस्ड भी कहा जा रहा है, जो 5G टेक्नोलॉजी का अपग्रेड है। यह और ज्यादा फास्ट स्पीड, लो लेटेंसी, बेहतर नेटवर्क रिलायबिलिटी, एक्सपैंडेड कनेक्टिविटी ऑफर करता है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो