whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Jio के 4 सबसे धांसू Plans, Free 14 OTT ऐप्स और ढेरों बेनिफिट्स; कीमत 148 रुपये से शुरू    

Jio Prepaid Plans 2024 with Free OTT Subscription : क्या आप भी जियो यूजर हैं तो आज हम आपके लिए 4 सबसे धांसू प्लान लेकर आए हैं जिसमें आपको डाटा बेनिफिट्स के साथ फ्री OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
08:19 AM Mar 18, 2024 IST | Sameer Saini
jio के 4 सबसे धांसू plans  free 14 ott ऐप्स और ढेरों बेनिफिट्स  कीमत 148 रुपये से शुरू    

Jio Prepaid Plans 2024 with Free OTT Subscription: एयरटेल के मुकाबले Reliance Jio शुरुआत से ही अपने ग्राहकों के लिए कई जबरदस्त प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स पेश करता आया है।  आज भी अगर इन प्लान्स की तुलना किसी अन्य कंपनी से करें तो जियो सबसे सस्ता ऑप्शन लगता है। कंपनी के कुछ प्रीपेड प्लान तो ऐसे हैं जिनमें डाटा बेनिफिट्स के साथ फ्री OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है। अगर आप भी कम पैसों में एक बेस्ट प्लान ढूंढ रहे हैं तो नीचे हमने आपके लिए 4 प्लान्स को शार्ट लिस्ट किया है। आइये इन प्लान्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Advertisement

148 रुपये वाला प्लान

लिस्ट के पहले प्लान की बात करें तो इसकी कीमत सबसे कम है जिसमें आपको एक दो नहीं बल्कि पूरे 12 OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है। हालांकि यह एक सिर्फ डाटा और OTT बेनिफिट वाला प्लान है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है जिसमें आपको कुल 10GB डाटा मिल रहा है। साथ ही इसमें आपको JioTV ऐप के माध्यम से Sony LIV, ZEE5, JioCinema प्रीमियम, लायंस गेट प्ले, डिस्कवरी+, सन NXT, कांचा लन्नका, प्लैनेट मराठी, चौपाल, डॉक्यूबे, EPIC ON और होइचोई का सब्सक्रिप्शन मिलता है।

ये भी पढ़ें : Google I/O 2024: गूगल ला रहा गजब का फीचर! फोन स्विच-ऑफ हुआ तब भी कर सकेंगे ट्रैक

Advertisement

398 रुपये वाला प्लान

लिस्ट का दूसरा प्लान तो काफी जबरदस्त है इसमें आपको कॉलिंग बेनिफिट्स समेत 12 OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है और इसमें आपको रोजाना 2GB डाटा मिलेगा। इसके अलावा प्लान में 6GB high speed डाटा और फ्री 5G का मजा भी मिलने वाला है। प्लान अनलिमिटेड कॉल और 100 SMS की भी सुविधा देता है।

Advertisement

Jio Prepaid Plans 2024 with Free OTT Subscription

1198 रुपये वाला प्लान

जियो का ये प्लान तो इस प्राइस का सबसे तगड़ा प्लान है जिसमें आपको फ्री 14 OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है। इसमें Disney+Hotstar और अमेजन प्राइम समेत कई ऐप्स शामिल हैं। इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिन है और इसमें भी आपको रोजाना 2GB डाटा मिलेगा। इसके अलावा प्लान में 18GB एक्स्ट्रा डाटा और फ्री 5G का मजा भी मिलेगा। ये प्लान भी अनलिमिटेड कॉल और 100 SMS की भी सुविधा देता है।

4498 रुपये वाला प्लान

लिस्ट का ये प्लान 4498 रुपये का है जिसमें आपको पूरे एक साल की वैलिडिटी मिलती है। यह प्लान भी 14 OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन ऑफर कर रहा है। साथ ही इसमें आपको रोजाना 2GB डाटा और 78GB एक्स्ट्रा डाटा मिलेगा। प्लान में आप  फ्री 5G का मजा भी ले सकते हैं और अनलिमिटेड कॉल और 100 SMS की भी सुविधा मिलती है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो