होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Jio Recharge Plan: शादी के बाद अंबानी परिवार ने दिया Jio यूजर्स को तोहफा, इस प्लान में किए बड़े बदलाव

Jio Recharge Plan: बधाई हो जियो यूजर्स! अनंत अंबानी की शादी के बाद खुशखबरी आई है। रिलायंस जियो ने धमाका किया है। आपके पसंदीदा ₹349 वाले प्रीपेड प्लान में बड़ा बदलाव हुआ है! अब और फायदा, बिना किसी अतिरिक्त खर्च के! तो चलिए जल्दी से जानते हैं इस बदलाव के बारे में...
05:07 PM Jul 24, 2024 IST | News24 हिंदी
Photo From Google
Advertisement

Jio Recharge Plan: कुछ ही समय पहले हि मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी की धूम अभी थमी भी नहीं थी। लेकिन एक बार फिर अंबानी खानदान एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। क्योकि , रिलायंस जियो ने कुछ ऐसा किया है, जिससे उनके यूजर्स खुशी से झूम उठे हैं! कंपनी ने अपने सबसे पॉपुलर प्रीपेड प्लान्स में से एक, ₹349 वाले प्लान में बदलाव किया है। ये बदलाव ग्राहकों को ध्यान में रखकर किया गया है, जिन्हें अक्सर इस प्लान की 28 दिन की वैधता थोड़ी कम लगती थी।

Advertisement

कंपनी पहले क्या करती थी ऑफर

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी अपने ₹349 वाले रिचार्ज में 28 दिन की वैलिडिटी के साथ 2GB डाटा, 100SMS Per Day और अनलिमिटेड कॉल्स के साथ Unlimited True 5G Data, Jio Cinema, Jio Tv और Jio Cloud का 1 Month सुसक्रिप्शन भी ऑफर करती थी।

यह भी पढ़े: BSNL Recharge Plan: 35 दिन तक चलेगा बीएसएनएल का ये सस्ता प्लान; 3GB हाई-स्पीड डेटा के साथ मिलेंगे ये फायदे

Jio Recharge Plan में क्या किए बदलाव

पहले इस प्लान में आपको 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती थी। लेकिन अब कंपनी ने ग्राहकों की फीडबैक को ध्यान में रखते हुए इस प्लान की वैलिडिटी को बढ़ाकर 30 दिन कर दिया है। इसका मतलब है कि अब यूजर्स को हर रिचार्ज पर 2 दिन ज्यादा मिलेंगे, वो भी बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के। हालांकि, डेली डाटा लिमिट और फ्री एसएमएस की संख्या पहले जैसी ही रहेगी।

Advertisement

गौर करने वाली बात ये है कि कुछ समय पहले ही जियो ने अपने कई डेली, मंथली और सालाना पैक्स के दाम बढ़ा दिए थे। ऐसे माहौल में जियो का ये कदम ग्राहकों को खुश करने वाला है। कंपनी ने न सिर्फ प्लान की वैलिडिटी बढ़ाई है, बल्कि इस प्लान को एक नया नाम भी दिया है। अब ये प्लान "जियो हीरो 5G" के नाम से जाना जाएगा। माना जा रहा है कि कंपनी इस बदलाव के जरिए 5G सर्विस को भी यूजर्स के बीच प्रमोट करने की कोशिश कर रही है।

ऐड हुए ये नए Jio Recharge Plan

जियो का ये प्लान 30 दिनों के लिए 2GB डेटा/दिन के साथ आता है। यह प्लान अन्य प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों की तुलना में काफी सस्ता है जो 379 रुपये में समान लाभ ऑफर करता है। दूसरा, कंपनी के 999 रुपये के प्लान ने 1,199 रुपये के प्लान की जगह ली है और यह ज्यादा वैलिडिटी लेकिन कम प्रतिदिन डेटा के साथ आता है। अपडेट में कंपनी ने 949 रुपये और 1,049 रुपये की कीमत वाले दो नए OTT प्लान भी ऐड किए हैं। चलिए कुछ ऐसे ही प्लान्स के बारे में जानते हैं जिसमें फ्री OTT सब्सक्रिप्शन मिल रहा है…

999 रुपये का प्लान

इस प्लान में 98 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग, 2GB/दिन डेटा और 100 SMS/दिन मिलते हैं। अनलिमिटेड ट्रू 5G के साथ ये प्लान JioTV, JioCinema और JioCloud सब्सक्रिप्शन ऑफर कर रहा है।

यह भी पढ़े: Jio के वो सस्ते रिचार्ज प्लान्स जिसमें FREE OTT सब्सक्रिप्शन, 5G भी दौड़ेगा सुपरफास्ट

949 रुपये का प्लान

यह प्रीपेड पैक अनलिमिटेड कॉलिंग, 2GB/दिन डेटा और 84 दिनों के लिए 100 SMS/दिन के साथ आता है। अनलिमिटेड ट्रू 5G के अलावा, यह 90 दिनों के लिए Disney Hotstar सब्सक्रिप्शन और JioTV, JioCinema और JioCloud ऑफर करता है।

1,049 रुपये का प्लान

इस रिचार्ज में 84 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग, 2GB/दिन डेटा और 100 SMS/दिन मिलते हैं। यह JioTV मोबाइल ऐप के जरिए SonyLiv और Zee5 सब्सक्रिप्शन देता है। अनलिमिटेड 5G डेटा के अलावा, यह JioCinema और JioCloud के लाभ भी दे रहा है।

Open in App
Advertisement
Tags :
Jio Recharge Planjio recharge plan listjio recharge plansreliance jio recharge plans
Advertisement
Advertisement