whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

JioTag Air vs Apple AirTag : ब्लूटूथ या नेटवर्क कनेक्टिविटी, दोनों में कौन है ज्यादा दमदार?

JioTag Air vs Apple AirTag : गुम हुई चाबी या बैग ढूंढने में दिक्कत? जियोटैग एयर और एप्पल एयरटैग में से कौन बेहतर है, ये जानने के लिए हिंदी में पूरी जानकारी पाएं। कीमत, रेंज, फीचर्स - सबकुछ एक क्लिक में!
04:02 PM Jul 20, 2024 IST | News24 हिंदी
jiotag air vs apple airtag   ब्लूटूथ या नेटवर्क कनेक्टिविटी  दोनों में कौन है ज्यादा दमदार

JioTag Air vs Apple AirTag : आजकल की भागदौड़ वाली जिंदगी में हम अक्सर अपनी चीजें इधर-उधर रख देते हैं और बाद में उन्हें ढूंढने में काफी परेशानी होती है। चाबी गुम हो जाना, बैग कहीं छूट जाना, ये ऐसी चीजें हैं जो लगभग हर किसी के साथ होती रहती हैं। लेकिन अब टेक्नोलॉजी की मदद से हम अपनी खोई हुई चीजों को आसानी से ट्रैक कर सकते हैं।

इस काम के लिए दो लोकप्रिय विकल्प हैं - JioTag Air और Apple AirTag. आइए, इन दोनों की तुलना करके देखें कि आपके लिए कौन सा बेहतर रहेगा:

1. कीमत (Price)

यहां JioTag Air स्पष्ट विजेता है।

इसकी कीमत ₹1499 के आसपास है, जबकि Apple AirTag की कीमत ₹3000 के आसपास है। अगर आप किफायती विकल्प ढूंढ रहे हैं, तो JioTag Air आपके लिए ज्यादा उपयुक्त होगा।

2. डिवाइस की अनुकूलता (Device Compatibility)

JioTag Air की एक बड़ी खासियत यह है कि यह कई तरह के डिवाइस के साथ काम करता है। आप इसे अपने एंड्रॉयड या iOS फोन से JioThings ऐप या Apple Find My ऐप के जरिए इस्तेमाल कर सकते हैं। दूसरी तरफ, Apple AirTag सिर्फ Apple डिवाइस (iPhone, iPad) के साथ ही काम करता है।

यह भी पढ़े:Raksha Bandhan 2024: कम बजट में भाई-बहन के लिए ये हैं बेस्ट गिफ्ट आइडियाज

3. नेटवर्क कनेक्टिविटी (Network Connectivity)

JioTag Air ब्लूटूथ के साथ-साथ Jio की नेटवर्क कनेक्टिविटी का भी इस्तेमाल करता है। इसका मतलब है कि अगर आपकी खोई हुई चीज ब्लूटूथ रेंज से बाहर चली जाती है, तो भी Jio के नेटवर्क पर मौजूद फोन इसकी लोकेशन ट्रैक कर सकते हैं। वहीं, Apple AirTag सिर्फ ब्लूटूथ पर निर्भर करता है।

4. रेंज (Range)

JioTag Air ब्लूटूथ के लिए 20 मीटर (घर के अंदर) और 50 मीटर (बाहर) तक का दावा करता है। वहीं, Apple AirTag का ब्लूटूथ रेंज करीब 10 मीटर बताई जा रही है। JioTag Air की रेंज ज्यादा होने का मतलब है कि आप अपनी खोई हुई चीज को थोड़ी दूर तक भी ट्रैक कर पाएंगे।

5. खास फीचर्स (Special Features)

दोनों डिवाइस में कुछ खास फीचर्स मौजूद हैं. JioTag Air में आपको एक तेज आवाज वाला स्पीकर मिलता है, जिससे आप आसपास में अपनी खोई हुई चीज को ढूंढ सकते हैं। साथ ही, यह डिवाइस पिछले लोकेशन हिस्ट्री भी दिखाता है। वहीं, Apple AirTag में प्रिसिजन फाइंडिंग (Precision Finding) फीचर है, जो आपके iPhone के UWB चिप की मदद से नजदीकी लोकेशन को और ज्यादा सटीक तरीके से बता सकता है (यह फीचर सिर्फ कुछ iPhone मॉडल्स में ही उपलब्ध है)।

यह भी पढ़े:कम कीमत, ज्यादा धमाका! CMF Phone 1 vs Samsung Galaxy M35 5G: बजट फोन का असली हीरो कौन?

6. बैटरी लाइफ (Battery Life)

दोनों ही डिवाइस आसानी से एक साल तक चलने वाली बैटरी का दावा करते हैं। जियोटैग एयर के साथ आपको एक अतिरिक्त बैटरी भी मिलती है, जो बाद में काम आ सकती है।

JioTag Air vs Apple AirTag : आपके लिए कौन सा बेहतर है?

अगर आप एक किफायती विकल्प ढूंढ रहे हैं जो कई तरह के डिवाइस के साथ काम करे और ज्यादा रेंज प्रदान करे, तो JioTag Air आपके लिए अच्छा रहेगा। खासकर, अगर आप Jio यूजर हैं तो यह और भी फायदेमंद हो सकता है। वहीं, अगर आपके पास Apple डिवाइस है और आप प्रिसिजन फाइंडिंग जैसे फीचर्स चाहते हैं, तो Apple AirTag आपके लिए ज्यादा उपयुक्त होगा।

अंत में, चुनाव आपकी जरूरतों और बजट पर निर्भर करता है। दोनों ही डिवाइस खोई हुई चीजें ढूंढने में आपकी काफी मदद कर सकते हैं।

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो