whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

लैपटॉप में कैसे लग सकती है आग? कहीं आप तो नहीं कर रहे ये गलतियां? जानें बचाव का तरीका

Laptop Safety Tips: अगर आप भी लैपटॉप का बहुत ज्यादा यूज करते हैं तो अभी सावधान हो जाएं नहीं तो इसमें आग भी लग सकती है। अमेरिकन एयरलाइंस की एक फ्लाइट से ऐसी ही घटना सामने आई है। चलिए इसके बारे में जानें
08:02 AM Jul 13, 2024 IST | Sameer Saini
लैपटॉप में कैसे लग सकती है आग  कहीं आप तो नहीं कर रहे ये गलतियां  जानें बचाव का तरीका

Laptop Safety Tips: इन दिनों कई हिस्सों में बारिश तो कुछ जगह फिर से तापमान बढ़ गया है। ज्यादा गर्मी के मौसम में AC, रेफ्रीजिरेटर, फोन आदि में आग लगने की अब तक कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। वहीं, इन इलेक्ट्रॉनिक्स अप्लायेंस के बाद लैपटॉप में आग लगने की नई घटना सामने आई है। हालिया मामला अमेरिकन एयरलाइंस की एक फ्लाइट का बताया जा रहा है जहां इस फ्लाइट में एक शख्स लैपटॉप के साथ ट्रेवल कर रहा था तभी अचानक उसके बैग के अंदर से धुआं निकलने लगा जिसके बाद इमरजेंसी स्लाइड और जेट ब्रिज दोनों का यूज करके तुरंत बैग को बाहर ले जाया गया। बताया जा रहा है कि ये फ्लाइट सैन फ्रांसिस्को से मियामी जा रही थी। इस दौरान शख्स के बैग में रखे लैपटॉप में अचानक आग लग गई।

पाकिस्तान से भी सामने आया था मामला

इसी तरह कुछ दिन पहले एक मामला पाकिस्तान के फैसलाबाद से भी सामने आया था जहां लैपटॉप में आग लगने की वजह से दो बच्चों की मौत हो गई। रिपोर्ट में बताया गया था कि लैपटॉप में आग उस समय लगी जब वह चार्जिंग पर लगा था। वहीं, अगर आप भी लैपटॉप का बहुत ज्यादा यूज करते हैं तो ये जरूर जान लें कि आखिर लैपटॉप में क्यों लगती है आग और बचाव के लिए क्या करें। चलिए इसके बारे में जानें

ये भी पढ़ें- Samsung Galaxy Ring लॉन्च, जानें कीमत और खासियत

लैपटॉप में आग लगने के कारणों को समझें और ऐसे बचें

आइए जानते हैं कुछ कारणों के बारे में जिनकी वजह से लैपटॉप में आग लग सकती है:

1. ओवरहीटिंग: सबसे बड़ा खतरा

लगातार चार्जिंग: लैपटॉप को लंबे समय तक चार्ज में लगाकर रखना बैटरी को गर्म कर सकता है और इससे आग लगने का खतरा बढ़ जाता है।
भारी काम: गेम खेलना, वीडियो एडिटिंग जैसे भारी काम लैपटॉप को गर्म कर देते हैं।
फैन में गंदगी: समय के साथ लैपटॉप के फैन में धूल जमा हो जाती है, जिससे यह ठीक से काम नहीं कर पाता और लैपटॉप गर्म हो जाता है।

Laptop Safety Tips

2. नकली चार्जर

हर लैपटॉप के लिए अलग तरह का चार्जर होता है। नकली या खराब क्वालिटी वाले चार्जर का इस्तेमाल लैपटॉप के सर्किट को नुकसान पहुंचा सकता है और आग लग सकती है।

3. अन्य कारण

बैटरी में खराबी: पुरानी या खराब बैटरी भी आग लगने का कारण बन सकती है।
शॉर्ट सर्किट: किसी भी तरह का शॉर्ट सर्किट लैपटॉप को नुकसान पहुंचा सकता है।
पावर फ्लक्चुएशन: बिजली में अचानक होने वाली फ्लक्चुएशन भी लैपटॉप को नुकसान पहुंचा सकती है।

लैपटॉप को कैसे रखें सुरक्षित?

  • ठंडी जगह पर रखें: लैपटॉप को सीधे धूप या गर्मी वाली जगह पर न रखें।
  • रेगुलर साफ करें: लैपटॉप को रेगुलर साफ करें, खासकर कीबोर्ड और वेंटिलेशन ग्रिल्स को।
  • ओवरहीटिंग से बचें: लैपटॉप को लंबे समय तक लगातार इस्तेमाल न करें। बीच-बीच में इसे बंद कर दें।
  • असली चार्जर का इस्तेमाल करें: हमेशा अपने लैपटॉप के लिए असली चार्जर का ही इस्तेमाल करें।
  • सर्विसिंग करवाएं: समय-समय पर लैपटॉप की सर्विसिंग करवाएं।
Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो