होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Lenovo का तगड़ी बैटरी वाला टैबलेट भारत में लॉन्च, फीचर्स के आगे कीमत बेहद कम!

Lenovo Tab K11 Launch Price: लेनोवो ने तगड़ी बैटरी वाला टैबलेट भारत में लॉन्च कर दिया है। फीचर्स के आगे इस टैब का प्राइस काफी कम है। आइए इसकी कीमत और कुछ खास फीचर्स पर एक नजर डालते हैं।
03:54 PM May 07, 2024 IST | Sameer Saini
Advertisement

Lenovo Tab K11 Launch Price in India : लेनोवो ने भारत में एक और Android टैबलेट लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे लूना ग्रे कलर ऑप्शन में पेश किया है। भारत में इस टैबलेट की कीमत 17,990 रुपये से शुरू होती है। Tab K11 टैबलेट लेनोवो की ऑफिशियल वेबसाइट पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। टैबलेट में एक साल की वारंटी के साथ एक्सीडेंटल डैमेज प्रोटेक्शन प्लान भी मिल रहा है। आइए इस टैबलेट के कुछ खास फीचर्स जानते हैं...

Advertisement

Lenovo Tab K11 के फीचर्स

लेनोवो टैब K11 में 11-इंच WUXGA डिस्प्ले मिलता है, जो 1920x1200 रिजाल्यूशन के साथ 1080p स्ट्रीमिंग को सपोर्ट करता है। टैबलेट स्टॉक एंड्रॉइड के साथ आता है और एंड्रॉइड 13 के साथ प्रीलोडेड है और एंड्रॉइड 15 तक अपग्रेड किया जा सकता है। लेनोवो ने इसमें जनवरी 2028 तक सिक्योरिटी पैच देने का वादा किया है।

मिलते हैं कई जबरदस्त ऐप्स

लेनोवो टैब K11 लेनोवो टैब पेन प्लस को भी सपोर्ट करता है और पहले से इंस्टॉल कई जबरदस्त ऐप्स के साथ आता है जैसे हैंडराइटिंग को टेक्स्ट में बदलने के लिए नेबो, एक्वेशन्स को हल करने के लिए मायस्क्रिप्ट कैलकुलेटर और नोट्स तैयार करने के लिए डब्ल्यूपीएस ऐप मिलता है। इसमें अन्य लेनोवो पीसी या लैपटॉप के साथ कनेक्टिविटी के लिए लेनोवो फ्रीस्टाइल की सुविधा भी मिलती है।

ये भी पढ़ें : AC चलाते समय भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां, बम की तरह हो सकता है ब्लास्ट

Advertisement

10 घंटे का मिलेगा प्लेबैक टाइम

लेनोवो टैब K11 काफी हल्का है और ये 7.15 मिमी पतला है और इसका वजन भी सिर्फ 465 ग्राम है। टैब IP52 रेटिंग के साथ आता है। लेनोवो टैब K11 को पावर देने के लिए इसमें मीडियाटेक हीलियो G88 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का यूज किया गया है। डिवाइस में 7040mAh की बैटरी है, जिसके बारे में कंपनी का दावा है कि यह 10 घंटे तक वीडियो प्लेबैक टाइम दे सकता है।

Apple Let Loose इवेंट

लेनोवो टैब K11 टैबलेट को Apple Let Loose इवेंट से ठीक पहले लॉन्च किया गया है, जो आज, 7 मई को शाम 7.30 बजे IST पर होने वाला है। इवेंट में Apple द्वारा नए OLED iPad Air और iPad Pro मॉडल पेश किए जाएंगे। कुछ हफ़्ते पहले, Xiaomi ने भारत में एक नया टैबलेट भी लॉन्च किया था, जिसकी कीमत लेनोवो टैब K11 जितनी है। Redmi Pad SE की भारत में शुरुआती कीमत 12,999 रुपये है।

Open in App
Advertisement
Tags :
lenovoLenovo Tab
Advertisement
Advertisement