whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

हो जाइए अलर्ट! कहीं आपके पास भी तो नहीं आ रहा ये ईमेल, तुरंत करें डिलीट, वरना होगा बड़ा नुकसान

Gmail को लेकर एक नया अलर्ट सामने आया है। स्कैमर्स जीमेल का प्रयोग करके लोगों का डेटा चुराने का प्रयास कर रहे हैं। आइए इसके बारे में जानते हैं।
08:01 PM Nov 11, 2024 IST | Ankita Pandey
हो जाइए अलर्ट  कहीं आपके पास भी तो नहीं आ रहा ये ईमेल  तुरंत करें डिलीट  वरना होगा बड़ा नुकसान
Gmail के जरिए हो सकता है स्कैम

Gmail New Threat: साइबर सिक्योरिटी आज के समय में एक अहम समस्या है। ऐसे में आए दिन हमें साइबर क्राइम से जुड़ी घटनाएं सुनाई देती हैं। फिलहाल जीमेल को लेकर एक नई एडजावरी जारी की गई है, जिसे आपको नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। हाल ही में चेक प्वाइंट की टीम के साइबर सुरक्षा एक्सपर्ट ने जीमेल को लेकर एक बड़े थ्रेड का पता लगाया है। यहां हम आपको बताएंगे कि आप इससे कैसे सुरक्षित रह सकते हैं। आइये इसके बारे में जानते हैं।

Advertisement

जीमेल थ्रेड की चेतावनी

चेक प्वाइंट के एक्सपर्ट ने बताया कि स्कैमर्स जीमेल प्लेटफॉर्म का उपयोग करके यूजर्स के पर्सनल डेटा को चुराने की कोशिश कर रहे हैं। इस नए स्कैम में वे यूजर्स को मैलवेयर से भरे अटैचमेंट डाउनलोड करने के लिए कहते हैं, जिसमें रादामंथिस स्टीलर बग होता है।

अब सवाल उठता है कि यह बग हमला कैसे काम करता है? बता दें कि सबसे पहले स्कैमर्स अपना फेक जीमेल अकाउंट बनाते हैं और किसी वैरिफाइड कंपनी से होने का दावा करते हुए ईमेल करना शुरू करते हैं। इन मैसेज में वे मेल के जरिए यूजर को बताते हैं कि उन्होंने अपने पर्सनल सोशल मीडिया अकाउंट पर कॉपीराइट का उल्लंघन किया है और तुरंत इसे रिमूव करने को कहते हैं।

Advertisement

वे इस मेल में आपको इसके लिए डायरेक्शन भी देते हैं,  जिसमें आपको एक फाइल डाउनलोड करने को कहा जाता है। अगर आप इसे डाउनलोड कर लेते हैं तो वायरस तुरंत ट्रिगर हो जाता है और रादामंथिस स्टीलर का लेटेस्ट वर्जन आपके डिवाइस में इंस्टॉल हो जाता है और यह आपके पर्सनल डेटा को चुराने का प्रयास करता है। बता दें कि ये मेल आपको किसी जानी मानी कंपनी से आता है।

Advertisement

Gmail

Gmail

कैसे रहें सुरक्षित?

जानकारी मिली है कि इस स्कैम ने यूरोप, एशिया और यूएसए के लोगों के साथ दुनिया भर के यूजर्स को टारगेट किया है। ये इमेल बहुत ज्यादा मात्रा में आते हैं, जो ज्यादा चिंता का विषय है। चेक प्वाइंट ने बताया कि इन नकली कंपनियों में से 70% मनोरंजन, मीडिया, टेक्नोलॉजी और सॉफ्टवेयर एरिया से जुड़ी हुई हैं।

ऐसे में अगर आपको इस तरह का कोई मेल आता है और आपका इनबॉक्स इससे भर गया है। तो आप सावधान रहें और इस तरह की कोई फाइल डाउनलोड न करें। अगर हो सके तो इन मेल को तुरंत डिलीट कर दें। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आप समस्या में पड़ सकते हैं, क्योंकि आपके कंप्यूटर पर कोई खतरनाक वायरस इंस्टॉल हो सकता है।

यह भी पढ़ें - Zomato के नए फीचर से खाना और सस्ता, पैसे बचाने हैं तो अभी जान लो

Open in App
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो