हो जाइए अलर्ट! कहीं आपके पास भी तो नहीं आ रहा ये ईमेल, तुरंत करें डिलीट, वरना होगा बड़ा नुकसान
Gmail New Threat: साइबर सिक्योरिटी आज के समय में एक अहम समस्या है। ऐसे में आए दिन हमें साइबर क्राइम से जुड़ी घटनाएं सुनाई देती हैं। फिलहाल जीमेल को लेकर एक नई एडजावरी जारी की गई है, जिसे आपको नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। हाल ही में चेक प्वाइंट की टीम के साइबर सुरक्षा एक्सपर्ट ने जीमेल को लेकर एक बड़े थ्रेड का पता लगाया है। यहां हम आपको बताएंगे कि आप इससे कैसे सुरक्षित रह सकते हैं। आइये इसके बारे में जानते हैं।
जीमेल थ्रेड की चेतावनी
चेक प्वाइंट के एक्सपर्ट ने बताया कि स्कैमर्स जीमेल प्लेटफॉर्म का उपयोग करके यूजर्स के पर्सनल डेटा को चुराने की कोशिश कर रहे हैं। इस नए स्कैम में वे यूजर्स को मैलवेयर से भरे अटैचमेंट डाउनलोड करने के लिए कहते हैं, जिसमें रादामंथिस स्टीलर बग होता है।
अब सवाल उठता है कि यह बग हमला कैसे काम करता है? बता दें कि सबसे पहले स्कैमर्स अपना फेक जीमेल अकाउंट बनाते हैं और किसी वैरिफाइड कंपनी से होने का दावा करते हुए ईमेल करना शुरू करते हैं। इन मैसेज में वे मेल के जरिए यूजर को बताते हैं कि उन्होंने अपने पर्सनल सोशल मीडिया अकाउंट पर कॉपीराइट का उल्लंघन किया है और तुरंत इसे रिमूव करने को कहते हैं।
वे इस मेल में आपको इसके लिए डायरेक्शन भी देते हैं, जिसमें आपको एक फाइल डाउनलोड करने को कहा जाता है। अगर आप इसे डाउनलोड कर लेते हैं तो वायरस तुरंत ट्रिगर हो जाता है और रादामंथिस स्टीलर का लेटेस्ट वर्जन आपके डिवाइस में इंस्टॉल हो जाता है और यह आपके पर्सनल डेटा को चुराने का प्रयास करता है। बता दें कि ये मेल आपको किसी जानी मानी कंपनी से आता है।
कैसे रहें सुरक्षित?
जानकारी मिली है कि इस स्कैम ने यूरोप, एशिया और यूएसए के लोगों के साथ दुनिया भर के यूजर्स को टारगेट किया है। ये इमेल बहुत ज्यादा मात्रा में आते हैं, जो ज्यादा चिंता का विषय है। चेक प्वाइंट ने बताया कि इन नकली कंपनियों में से 70% मनोरंजन, मीडिया, टेक्नोलॉजी और सॉफ्टवेयर एरिया से जुड़ी हुई हैं।
ऐसे में अगर आपको इस तरह का कोई मेल आता है और आपका इनबॉक्स इससे भर गया है। तो आप सावधान रहें और इस तरह की कोई फाइल डाउनलोड न करें। अगर हो सके तो इन मेल को तुरंत डिलीट कर दें। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आप समस्या में पड़ सकते हैं, क्योंकि आपके कंप्यूटर पर कोई खतरनाक वायरस इंस्टॉल हो सकता है।
यह भी पढ़ें - Zomato के नए फीचर से खाना और सस्ता, पैसे बचाने हैं तो अभी जान लो