लिखते जाओ बन जाएगा वीडियो...Meta ने फिर कर दिया कमाल, लाया जबरदस्त AI टूल
Meta Movie Gen: मेटा ने फिर एक बार अपने नए AI टूल, मेटा मूवी जेन के साथ सभी को चौंका दिया है। जी हां, अगर आप भी फिल्म मेकर हैं या शार्ट वीडियोस बनाना पसंद करते हैं तो कंपनी आपके लिए एक खास AI टूल लेकर आई है। दरअसल ये मेटा मूवी जेन आपके शब्दों में जान डाल सकता है और आपकी क्रिएटिविटी को नेक्स्ट लेवल पर ले जा सकता है।
मेटा का नया जनरेटिव AI टूल यूजर्स को केवल टेक्स्ट प्रॉम्प्ट का इस्तेमाल करके हाई क्वालिटी वाले वीडियो बनाने की सुविधा देता है। यह केवल प्रोफेशनल्स के लिए नहीं है बल्कि कोई भी शख्स आसानी से इसका यूज करके अच्छे वीडियो बना सकता है। इस AI टूल से न सिर्फ आप एक वीडियो बना सकेंगे बल्कि उसमे एक कस्टम साउंडट्रैक को भी ऐड कर सकेंगे।
क्या है मेटा मूवी जेन?
मेटा मूवी जेन मेटा का लेटेस्ट जनरेटिव AI टूल है जो यूजर्स को केवल टेक्स्ट इनपुट टाइप करके कस्टम वीडियो और यहां तक की म्यूजिक बनाने की सुविधा भी देगा। यह मेटा के पहले के AI कार्य, जैसे मेक-ए-सीन सीरीज पर बेस्ड है, जो फोटो, ऑडियो और 3D एनिमेशन बनाता था। अब, मूवी जेन यूजर्स को Dynamic, हाई-डेफिनिशन कंटेंट बनाने में मदद करेगा।
यह टूल स्क्रैच से वीडियो बनाने तक सीमित नहीं है। यह मौजूदा वीडियो को एडिट करके उन्हें कुछ नया और अलग भी बना सकता है। उदाहरण के लिए, आप अपनी खुद की फोटो को काफी अच्छे वीडियो में बदल सकते हैं। मूवी जेन को इंडस्ट्री में मौजूद मॉडल से बेहतर परफॉर्मेंस देने के लिए डिजाइन किया गया है।
ये भी पढ़ें : WhatsApp पर आया कमाल का फीचर! सोना-बेबी से लेकर मम्मी-पापा को भी कर सकेंगे मेंशन
कैसे काम करता है मेटा मूवी जेन?
मेटा मूवी जेन बड़े AI मॉडल पर डिपेंड करता है जिसमें सार्वजनिक रूप से उपलब्ध कंटेंट को मिलाकर विशाल डेटासेट पर भजा जाता है। ये टूल 30 बिलियन पैरामीटर ट्रांसफ़ॉर्मर मॉडल है जो टेक्स्ट प्रॉम्प्ट को वीडियो और ऑडियो में बदलता है। यह मॉडल टेक्स्ट-टू-इमेज और टेक्स्ट-टू-वीडियो जनरेशन दोनों के लिए बेस्ट है, जिससे यह 16 फ्रेम पर सेकंड के हिसाब से 16-सेकंड के वीडियो बना सकता है।
बता दें कि ये सिर्फ टेक्स्ट इनपुट के साथ, मेटा मूवी जेन हाई-डेफ़िनेशन वीडियो बनाता है। अभी मेटा मूवी जेन टेस्टिंग फेज में है और इसका लास्ट टेस्टिंग फेज चल रहा है जिसके बाद इसे सभी के लिए रोल आउट कर दिया जाएगा।