खेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियास्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस

सरकार की चेतावनी ये विंडोज यूजर्स रहें सावधान; हो सकता है कंप्यूटर हैक

भारत सरकार की साइबर सुरक्षा एजेंसी, CERT-In ने एक अलर्ट जारी किया है। इस चेतावनी में कहा गया है कि विंडोज के कई वर्जन में कुछ कमियां पाई गई हैं। इन खामियों का फायदा उठाकर हैकर्स आपके कंप्यूटर पर कब्जा कर सकते हैं। आइए जानते है उन विंडोज के के बारे में जो खतरे में है।
04:44 PM Aug 13, 2024 IST | Devansh Shankhdhar
Microsoft Alert

Microsoft Alert : आज हम एक ऐसे जमाने में जी रहे हैं जहां तकनीक ने हमारे जीवन को आसान तो बना दिया है, लेकिन साथ ही कई तरह के खतरे भी पैदा कर दिए हैं। इनमें से सबसे बड़ा खतरा है साइबर हमले का। साइबर अपराधी हर दिन नए-नए तरीके ढूंढ रहे हैं लोगों के कंप्यूटर और मोबाइल फोन को हैक करने के लिए। हाल ही में, भारत की साइबर सुरक्षा एजेंसी CERT-In ने एक चेतावनी जारी की है, जिसमें बताया गया है कि विंडोज 10 और 11 में कुछ गंभीर Security Vulnerabilities पाई गई हैं। इन कमजोरियों का इस्तेमाल करके साइबर हैकर्स आपके कंप्यूटर को नुकसान पहुंचा सकते हैं और आपके इम्पोर्टेन्ट डेटा चोरी कर सकते हैं।

ये कमजोरिया खासतौर पर उन विंडोज सिस्टमों को इफेक्ट करती हैं जिनमें Virtualisation-Based Security (VBS) और Windows Backup फीचर हैं। अगर किसी हैकर को मौका मिलता है, तो वो इन कमजोरियों का इस्तेमाल करके आपके कंप्यूटर के महत्वपूर्ण हिस्सों तक पहुंच सकता है और आपकी गोपनीय जानकारी चुरा सकता है।

यह भी पढ़े:जल्दी जवाब दे जाती है फोन, टैबलेट और लैपटॉप की बैटरी? ये 7 कारण हो सकते हैं जिम्मेदार, ऐसे करें ठीक

कौन से विंडोज वर्जन अफ्फेक्टेड हैं?

अफ्फेक्टेड सिस्टम्स में कई Windows वर्जन शामिल हैं:

Windows 10: वर्जन 1607, 21H2, 22H2, और 1809, 32-bit, x64, और ARM64 बेस्ड सिस्टम्स के लिए।
Windows 11: वर्जन 21H2, 22H2, और 24H2, x64 और ARM64 बेस्ड सिस्टम्स के लिए।
Windows Server: Windows Server 2016, 2019, 2022, सहित Server Core Installation

यह भी पढ़े:  BSNL ने निकाल दी सभी कंपनियों की हेकड़ी, 2 महीने के लिए खर्च करने होंगे सिर्फ इतने रुपये

Microsoft Alert : कैसे रहें सुरक्षित

Open in App Tags :
Microsoft Alert