whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

MWC 2024: अब चश्मा देगा सभी सवालों के जवाब, Oppo और Tecno ने कर दिया कमाल    

Mobile World Congress 2024 : Oppo और Tecno ने MWC में शानदार स्मार्ट चश्मे लॉन्च किए हैं जिसमें आपको वॉयस असिस्टेंट का सपोर्ट मिलने वाला है। साथ ही चश्मे पर आप कंटेंट भी देख सकते हैं। इसमें AI का यूज किया गया है।
02:34 PM Feb 27, 2024 IST | Sameer Saini
mwc 2024  अब चश्मा देगा सभी सवालों के जवाब  oppo और tecno ने कर दिया कमाल    

MWC 2024: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने अपने नए AR ग्लास के साथ सभी को चौंका दिया है। ऑगमेंटेड रियलिटी यानी AR जोन में भी अब कंपनी कदम रखने जा रही है। ओप्पो ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2024 में एक्सआर (एक्सटेंडेड रियलिटी) डिवाइस का एक प्रोटोटाइप शोकेस किया है। जिसमें कंपनी ने एक वॉयस असिस्टेंट का सपोर्ट दिया है जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का यूज करता है। आसान शब्दों में कहें तो ये एक तरह का स्मार्ट चश्मा है जो AI का यूज करके आपके सभी सवालों का जवाब दे सकता है।

Advertisement

चश्मे पर देख सकते हैं कंटेंट

हालांकि इस चश्मे का डिजाइन रेगुलर चश्मे के जैसा ही है जिसे हम में से ज्यादातर लोग डेली पहनते हैं लेकिन ओप्पो द्वारा पेश किया गया ये चश्मा वियर करने के बाद यूजर्स आंखों के सामने बहार की दुनिया को देखने के साथ-साथ चश्मे पर कंटेंट देखने की सुविधा देता है। सीएनबीसी के मुताबिक, इसमें आप किसी मैसेज को पढ़ सकते हैं साथ ही नेविगेशन का भी यूज कर सकते हैं। फ्रेम के ऊपर कंपनी ने इसमें कुछ टच सेंसर दिए हैं जिसका यूज करके आप इसे पूरी तरह से कंट्रोल कर सकते हैं।

Advertisement

ये भी पढ़ें : MWC 2024 में Honor ने पेश किया आंखों से कार कंट्रोल करने वाला फोन

Advertisement

चश्मे में जो चाहें करें सर्च

बताया जा रहा है कि ये Air Glass कंपनी के एंडीसजीपीटी लार्ज लैंग्वेज मॉडल (एलएलएम) से लैस है, जो जल्द ही चीन में खरीदने के लिए उपलब्ध हो सकता है। एक रिपोर्ट में बताया गया है कि ओप्पो का ये चैट मॉडल किसी भी इंफॉर्मेशन को सर्च कर सकता है और ट्रैवल की प्लानिंग करने जैसे कामों को मिनटों में कर सकता है। साथ ही इस चश्मे के साथ आप बात भी कर सकते हैं। कंपनी का मानना है कि ये स्मार्ट चश्मा आपके स्मार्टफोन का सबसे अच्छा साथी बन सकता है और आपका यूजर एक्सपीरियंस नेक्स्ट लेवल पर ले जा सकता है।

कॉल से लेकर म्यूजिक तक सब होगा कंट्रोल

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसका वजन सिर्फ 50 ग्राम है। चश्मे के अंदर आप 1,000 निट्स की ब्राइटनेस पर कंटेंट का मजा ले सकते हैं।  चश्मे पर आप सांग्स, वॉयस कॉल को कंट्रोल कर सकते हैं, चश्मे से ही चैट भी कर सकते हैं। इसके अलावा फोटो ब्राउज समेत कई काम कर सकते हैं। यह चश्मा नॉइस सप्रेशन और हाई क्वालिटी ऑडियो आउटपुट के साथ चार माइक ऑफर करता है।

ये भी पढ़ें : Xiaomi 14 Ultra के आगे क्या सच में फीका पड़ रहा है Samsung S24 Ultra?

Tecno AR Glasses

दूसरी तरफ Tecno ने भी गेमिंग के लिए AR ग्लास लॉन्च कर दिए हैं। पॉकेट गो नामक इस डिवाइस को एक कॉम्पैक्ट गेमिंग डिवाइस के रूप में शोकेस किया गया है। हालांकि इसमें आपको ओप्पो जैसे फीचर्स तो नहीं मिलते लेकिन गेमर्स के लिए ये AR Glasses काफी शानदार हैं। जो आपके गेमिंग एक्सपीरियंस को बदल कर रख देंगे।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो