Moto G35 vs Poco C75: सिर्फ 10 हजार के बजट में तगड़े 5G फोन, कौन-सा खरीदें?
Moto G35 vs Poco C75 Full Comparison: ये कहना गलत नहीं होगा कि 5G कनेक्टिविटी ने इंटरनेट पर चीजों को देखने के तरीके को ही पूरी तरह बदल कर रख दिया है। फिर भी, भारत की एक बड़ी आबादी अभी भी 4G या 3G नेटवर्क इस्तेमाल कर रही है, क्योंकि कई लोगों के लिए आज भी महंगे 5G फोन अफोर्ड करना मुश्किल है, लेकिन अब जब स्मार्टफोन मेकर बजट सेगमेंट को टारगेट कर रहे हैं और Moto G35 और Poco C75 जैसे डिवाइस लॉन्च कर रहे हैं, तो देश के लाखों लोग आखिरकार 5G की ओर रुख कर सकते हैं। अगर आप इस बात को लेकर कंफ्यूज हैं कि कौन-सा बजट 5G फोन खरीदना चाहिए, तो आज हम आपको पोको और मोटो के डिवाइस का फुल कंपैरिजन देंगे।
डिजाइन और डिस्प्ले
बजट स्मार्टफोन अक्सर अपने प्लास्टिक बिल्ड के लिए जाने जाते हैं, लेकिन दोनों नए लॉन्च किए गए डिवाइस प्रीमियम लुक और फील देते हैं। पोको के फोन का इन हैंड एक्सपीरियंस तो काफी अच्छा लगता है। आपको ये बिलकुल भी फील नहीं होगा कि आपने कोई सस्ता फोन होल्ड किया हुआ है। जहां Moto G35 में वीगन लेदर बैक है, वहीं Poco C75 में प्लास्टिक बैक है जिसे कंपनी "मार्बल फ्लो डिजाइन" कहती है।
दोनों फोन में 120Hz FHD+ LCD स्क्रीन है, Moto G35 की स्क्रीन 6.72-इंच की है जबकि Poco C75 में थोड़ा बड़ा 6.88-इंच का डिस्प्ले है, इसलिए अगर आप बड़ी स्क्रीन वाले डिवाइस की तलाश में हैं, तो Poco C75 एक बेस्ट ऑप्शन है। हालांकि, मोटो फोन में पंच-होल नॉच है जबकि पोको का किफायती 5G फोन पुराने वॉटरड्रॉप नॉच के साथ आता है, जो 10,000 रुपये से कम कीमत वाले डिवाइस में आम बात है लेकिन लुक में देखें तो पंच-होल नॉच देखने में ज्यादा सुंदर लगती है। इसलिए अगर आपके लिए लुक्स ज्यादा मैटर करता है तो गो-फॉर-मोटो।
ये भी पढ़ें : किसी को फोन देने के बाद जरूर करें ये 3 काम, नहीं तो हो सकता है बड़ा नुकसान!
परफॉर्मेंस और स्टोरेज
परफॉर्मेंस के मामले में Moto G35 में Unisoc T760 चिपसेट है जबकि Poco C75 में Snapdragon 4s Gen 2 चिपसेट है। बेंचमार्क के आंकड़े ऑन पेपर तो अच्छे लगते हैं, लेकिन जब डेली यूज की बात आती है, तो दोनों फोन काफी फास्ट हैं और मल्टीटास्किंग के दौरान शायद ही कभी पीछे रहे हो। इन डिवाइस में आप BGMI, Garena Free Fire Max जैसे गेम्स तो खेल सकते हैं लेकिन सबसे कम सेटिंग पर खेलने का ऑप्शन मिलता है।
कैमरा और बैटरी
Moto G35 और Poco C75 में 50MP का प्राइमरी कैमरा है, लेकिन रियल में ये दोनों सेंसर इमेज क्वालिटी के मामले में अलग-अलग हैं। Moto फोन में 50MP का कैमरा है, जबकि Poco का कहना है कि उसके नए बजट 5G फोन में 50MP का Sony शूटर है। साथ ही, Moto G35 में 8MP का अल्ट्रावाइड शूटर है, जो कि काफी सस्ते Poco C75 में नहीं है। दोनों डिवाइस 18W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं, लेकिन Moto G35 की 5,000mAh बैटरी की तुलना में, Poco C75 में थोड़ी बड़ी 5,160mAh की बैटरी है।
Moto G35 vs Poco C75: कौन सा खरीदें?
Moto G35 और Poco C75 डिस्प्ले और बिल्ड क्वालिटी के मामले में काफी अच्छे हैं और 5G कनेक्टिविटी देकर स्मार्टफोन इंडस्ट्री में तहलका मचा रहे हैं। जबकि Motorola G35, जिसकी कीमत 9,999 रुपये है, Poco C75 की तुलना में काफी ज्यादा महंगा है, जिसकी शुरुआती कीमत 7,999 रुपये है। अगर आप कुछ पैसे बचाना चाहते हैं तो Poco C75 एक वैल्यू फॉर मनी डिवाइस है।