Moto G85 vs CMF Phone 1: बदल जाता है बैक, कैमरा DSLR को भी रुला दे; 20 हजार में कौन बेस्ट?
Moto G85 vs CMF Phone 1 Comparison in Hindi: हाल ही में मोटोरोला ने भारत में नया Moto G85 स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 20,000 रुपये से कम है। इसमें क्वालकॉम का नया स्नैपड्रैगन 6s Gen 3 SoC है और इसमें ऐसे फीचर हैं जो बजट रेंज में काफी जबरदस्त हैं। यह CMF Phone 1 जैसे स्मार्टफोन को टक्कर देता दिखाई दे रहा है, जिसकी कीमत लगभग इतनी ही है। चूंकि दोनों स्मार्टफोन की कीमत में केवल 2,000 रुपये का अंतर है, इसलिए लोग इस बात को लेकर कंफ्यूज हैं कि उनके लिए कौन सा स्मार्टफोन बेस्ट है। चलिए आज इसी के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Moto G85 Vs CMF Phone 1: कितनी है दोनों की कीमत?
नए Moto G85 स्मार्टफोन की कीमत 8GB RAM 128GB स्टोरेज मॉडल के लिए 17,999 रुपये है। जबकि 12GB RAM 256GB स्टोरेज मॉडल का प्राइस 19,999 रुपये है। CMF Phone 1 की शुरुआती कीमत 6GB RAM 128GB स्टोरेज मॉडल के लिए 15,999 रुपये है। जबकि 8GB RAM 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत Flipkart पर 17,999 रुपये है।
नथिंग अलग से एक्सेसरीज नहीं बेच रहा है। हालांकि आपको लैनयार्ड, स्टैंड और कार्ड होल्डर पर एक्स्ट्रा खर्च करना होगा, जिनमें से हर एक प्रोडक्ट की कीमत 799 रुपये है। रिमूवेबल बैक कवर अलग-अलग कलर में बेचा जा रहा है, जिसमें नीला, काला, नारंगी और हल्का हरा कलर शामिल है। जबकि फोन का चार्जर 799 रुपये में मिल रहा है।
Moto G85 Vs CMF Phone 1: कैसा है डिजाइन?
Moto G85 एक वीगन लेदर फिनिश बैक पैनल के साथ आता है, जिसमें थोड़ा कैमरा बंप देखने को मिल रहा है। इसमें पीछे की तरफ दो कैमरे हैं। इसका डिजाइन मिनिमलिस्टिक है जो इस प्राइस रेंज में प्रीमियम दिखता है। दूसरी तरफ CMF Phone 1 के साथ नथिंग कूल, यूनिक डिजाइन पेश करता है।
यह ब्लैक कलर मॉडल में भी क्लासी दिखता है। डिवाइस में रिमूवेबल बैक कवर डिजाइन है। कंपनी का कहना है कि जो लोग हर कुछ महीनों में नया रिफ्रेशिंग लुक चाहते हैं, वे नया डिवाइस खरीदने या अलग-अलग केस का सहारा लेने के बजाय फोन का बैक बदल सकते हैं। ये सुविधा आपको मोटोरोला में नहीं मिलती।
Moto G85 Vs CMF Phone 1: डिस्प्ले
मोटो G85 6.67-इंच 120Hz फुल HD कर्व्ड pOLED स्क्रीन के साथ आता है। जबकि CMF फोन 1 में 6.7-इंच FHD AMOLED 120Hz फ्लैट डिस्प्ले है जिसमें 700nits तक की ब्राइटनेस और 2000nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है।
मोटो G85 के डिस्प्ले में CMF Phone 1 से ज्यादा बेहतर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन मिल रहा है। मोटो G85 के pOLED पैनल की तुलना में नथिंग फोन अपने बेहतर AMOLED पैनल के साथ ज्यादा बेहतर व्यइंग एक्सपीरियंस दे सकता है। इसके अलावा, CMF Phone 1 का LTPS पैनल G85 की रेगुलर स्क्रीन की तुलना में ज्यादा पावर-एफ्फिसिएंट है, जिसका मतलब है कि ये फोन कम बैटरी खाएगा।
ये भी पढ़ें : लूट लो! OnePlus 11 5G की 14 हजार रुपये गिरी कीमत, फ्री में मिल रहे हैं Buds
Moto G85 Vs CMF Phone 1: चिपसेट में कौन आगे?
मोटो G85 नए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6s जेन 3 चिपसेट का यूज कर रहा है और नथिंग का CMF फोन मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 SoC ऑफर करता है। बेंचमार्क से पता चला है कि लोगों को इस मोटोरोला स्मार्टफोन की तुलना में CMF Phone 1 के साथ फास्ट परफॉर्मेंस मिलेगा।
नथिंग फोन ने एंटूटू पर जहां 6,53,782 स्कोर हासिल किए, जबकि मोटो G85 को उसी प्लेटफॉर्म पर 4,84,000 स्कोर मिला है। एंटूटू टेस्ट एक ऑल-इन-वन बेंचमार्क टेस्ट है जो डिवाइस के CPU, GPU, मेमोरी और स्टोरेज के बारे में बताता है।
Moto G85 Vs CMF Phone 1: कैमरा
मोटो G85 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सोनी LTIA 600 सेंसर और 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर है। सेल्फी के लिए इसमें 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
जबकि CMF Phone 1 में फोटोग्राफी के लिए 50-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर के साथ 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। फ्रंट में सेल्फी के लिए 16-मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। हालांकि दोनों फोन के कैमरा DSLR जैसी तस्वीरें ले सकते हैं।
ये भी पढ़ें : BSNL के वो 10 सबसे सस्ते प्लान जिसमें कॉलिंग-डेटा के साथ मिलते हैं ढेरों बेनिफिट्स, देखें लिस्ट
Moto G85 Vs CMF Phone 1: बैटरी
नथिंग फोन और मोटो जी85 में 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,000mAh की बैटरी है। मोटोरोला फोन के साथ चार्जर देता है, जबकि नथिंग स्मार्टफोन के साथ रिटेल बॉक्स में चार्जर नहीं देता है। इसलिए, CMF फोन के लिए इसे अलग से खरीदना होगा।