होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Motorola E40 को सिर्फ 599 रुपये में खरीदने का मौका! यहां से जल्दी लूट लें डील

11:37 AM Feb 02, 2023 IST | Simran Singh
Advertisement

Motorola E40 Smartphone Best Price Discount Deal: स्मार्टफोन खरीदना हम सभी के लिए जरूरी के साथ कहीं ना कहीं जरूरत भी बन गया है। ग्राहकों की बढ़ती मांग को देखते हुए मार्केट में एक से बढ़कर एक फीचर्स और अलग-अलग कीमत के स्मार्टफोन उपलब्ध हैं। 10 हजार से लेकर लाखों रुपये में स्मार्टफोन खरीदे जा सकते हैं।

Advertisement

अगर आपका बजट 10 हजार या उससे भी कम है तो इतनी कम कीमत में भी आप फोन को खरीद सकते हैं। सिर्फ 10 हजार से कम में नहीं आप चाहें तो सिर्फ 599 रुपये में भी नया स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। जी हां, मोटोरोला ई40 को आप केवल 599 रुपये में खरीद सकते हैं, बस इसके लिए आपको डील्स को अपनाना होगा। आइए जानते हैं कि कैसे आप मोटोरोला ई40 को 599 रुपये में खरीद सकते हैं।

Motorola E40 Price Discount and Offers

मोटोरोला ई40 के 4GB रैम 64GB की स्टोरेज की कीमत 10,999 रुपये है, लेकिन फ्लिपकार्ट पर इसे छूट के साथ बेचा जा रहा है। आप इसकी कीमत पर 24 प्रतिशत यानी 2,700 रुपये तक की छूट पा सकते हैं। इस फोन को फ्लिपकार्ट पर 8,599 रुपये में लिस्ट किया गया है। इस पर अन्य ऑफर्स भी शामिल है जिससे फोन की कीमत काफी कम हो सकती है।

और पढ़िए –Smartphone Tips: कहीं आपकी ही गलती ना बन जाए दुश्मन! ना करें ये 3 लापरवाही

Advertisement

Motorola E40 Exchange Offer

मोटोरोला ई40 को आप फ्लिपकार्ट पर लिस्टटेड कीमत से कम में खरीद सकते हैं। दरअसल, कीमत पर छूट देने के अलावा प्लेटफॉर्म पर मोटोरोला ई40 एक्सचेंज ऑफर के साथ मिल रहा है। इसे 7,700 रुपये के एक्सचेंज छूट के साथ बेचा जा रहा है। ऐसे में अगर आप एक अच्छे कंडिशन का स्मार्टफोन एक्सचेंज करते हैं जो लेटेस्ट मॉडल में आता हो तो आपके लिए मोटोरोला ई40 की कीमत 7,700 रुपये तक कम होकर सिर्फ 599 रुपये हो सकती है।

Motorola Moto E40 Specifications

मोटोरोला मोटो ई40 में 6.5 inch का HD डिस्प्ले है। फोन के बैक में 48MP 2MP 2MP का रियर कैमरा है। इसके फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा है। फोन में 5000mAh की बैटरी और UNISOC T700 प्रोसेसर है।

और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं

(https://kumorisushi.com/)

Open in App
Advertisement
Tags :
Moto E40MotorolaMotorola E40Motorola E40 amazonMotorola E40 flipkartMotorola E40 Price Discount SaleMotorola E40 price indiaMotorola Moto E40
Advertisement
Advertisement