whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Jio Cinema, Hotstar होगा बंद? मुकेश अंबानी का नया OTT लाइव, मचाएंगे तहलका

Jio Star Website Live: अब लग रहा है कि मुकेश अंबानी OTT पर तहलका मचाने के लिए पूरी तरह तैयारी हैं। कंपनी ने Jio Star वेबसाइट को भी लाइव कर दिया है। चलिए इसके बारे में जानें...
09:25 AM Nov 13, 2024 IST | Sameer Saini
jio cinema  hotstar होगा बंद  मुकेश अंबानी का नया ott लाइव  मचाएंगे तहलका

Jio Star Website Live: रिलायंस जियो के वायकॉम18 और स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के बीच मर्जर इस हफ्ते फाइनल स्टेज में पहुंचने की उम्मीद है। इस मर्जर के खत्म होने से पहले, एक नई वेबसाइट सामने आई है, जो भारत में दो पॉपुलर स्ट्रीमिंग सर्विस जियोसिनेमा और डिज्नी+ हॉटस्टार के बाद बनने वाली नई ओटीटी सर्विस का प्लेटफॉर्म हो सकती है। हालांकि, यह वेबसाइट एक अलग डोमेन पर लाइव हुई है। चलिए इसके बारे में जानते हैं...

Advertisement

जियो स्टार ओटीटी प्लेटफॉर्म

नए ओटीटी प्लेटफॉर्म को "जियो स्टार" कहा जा रहा है और इसका डोमेन jiostar.com है। माना जा रहा है कि यह 14 नवंबर से, विलय की घोषणा के अगले दिन, यूजर्स के लिए स्ट्रीमिंग सर्विस उपलब्ध कराएगा। वेबसाइट पहले से ही लाइव है, लेकिन इस पर सिर्फ "जियो स्टार जल्द ही आ रहा है" लिखा है।

वेबसाइट के लाइव होने के बाद, दोनों ओटीटी प्लेटफॉर्म की कंटेंट इसी एक प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होने की संभावना है। हालांकि, सभी लाइव स्पोर्ट्स इवेंट्स, जैसे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL), केवल डिज्नी के हॉटस्टार ऐप पर ही उपलब्ध रहेंगे। पिछली रिपोर्ट्स के अनुसार, JioCinema को Disney+ Hotstar में मर्ज किए जाने की संभावना जताई गई है।

Advertisement

Jio Star

Advertisement

ये भी पढ़ें : WhatsApp पर कॉल रिकॉर्डिंग संभव, 90% लोग नहीं जानते होंगे ये ट्रिक, देखें प्रोसेस

दिल्ली के डेवलपर ने खरीद लिया था डोमेन

पहले नए ओटीटी प्लेटफॉर्म का संभावित डोमेन JioHotstar माना जा रहा था। विलय की संभावना के चलते, दिल्ली के एक ऐप डेवलपर ने यह डोमेन खरीद लिया था और उसने कंपनियों से कहा था कि अगर वे इसे लेना चाहें तो उसके स्टडी के लिए उसे कुछ राशि का भुगतान करें। इसके बाद सोशल मीडिया पर इस पर बहस छिड़ गई, और बाद में यह डोमेन दुबई के दो बच्चों ने खरीद लिया। हाल ही में, मौजूदा मालिकों ने यह घोषणा की है कि वे यह डोमेन रिलायंस जियो को फ्री में दे देंगे।

तो अब Jio Cinema का The End?

अब ये सवाल भी उठ रहा है कि क्या Jio Star के आने के बाद जियो सिनेमा का दी एंड हो जाएगा? तो आपको बता दें कि सूत्रों के हवाले से ET ने एक रिपोर्ट में बताया था कि मुकेश अंबानी मर्जर के बाद कंपनी दो अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म चलाने के बजाय एक ही प्लेटफॉर्म रख सकती है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो