1 करोड़ से ज्यादा स्मार्टफोन में नया वायरस; OTP चोरी तो खाता खाली
Necro Trojan Malware Latest News Update: स्मार्टफोन का इस्तेमाल आजकल सभी करते हैं। वहीं स्मार्टफोन को हैक करने के लिए लोग तरह-तरह की तरकीबें आजमाते हैं। हालांकि अब आपको सावधान होने की जरूरत है क्योंकि मार्केट में एक बेहद खतरनाक वायरस सामने आया है। यह वायरस न सिर्फ आपके फोन का OTP चुरा सकता है बल्कि स्क्रीन रिकॉर्डिंग की मदद से आपका बैंक अकाउंट भी खाली कर सकता है। गूगल के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों की मानें तो 1 करोड़ से ज्यादा लोगों के फोन में यह वायरस मौजूद है।
फोन में कैसे आता है नेक्रो ट्रोजन?
इस नए वायरस का नाम नेक्रो ट्रोजन है, जिसका अलर्ट Kaspersky ने जारी किया है। कैस्परस्की का कहना है कि 1.1 करोड़ लोगों ने इस मैलवेयर को अपने फोन में डाउनलोड किया है। ऐसे में अगर आप अनऑफिशियल सोर्स से ऐप्स डाउनलोड करेंगे, तो भी आप इस वायरस का शिकार हो सकते हैं। यही नहीं Google Play पर मौजूद कई ऐप्स के जरिए भी यह वायरस फोन में खुद-ब-खुद इंस्टॉल हो जाता है।
यह भी पढ़ें- Vande Bharat ट्रेनें विदेश में सुपरहिट, 3 कारण; Tejas Express क्यों हुई फ्लॉप?
2019 में आया था सामने
इस वायरस को पहली बार 2019 में डिटेक्ट किया गया था। नेक्रो ट्रोजन मैलवेयर एंड्रॉइड फोन पर हमला बोलता है। वहीं व्हाट्सएप और स्पॉटिफाई जैसे ऐप्स को अपडेट करते समय भी यह मैलवेयर आपके फोन में एंट्री कर सकता है। इसलिए कोई भी नया ऐप डाउनलोड करने और अपडेट करते समय सावधान रहने की जरूरत है। नकली क्रोम ब्राउजर की मदद से भी नेक्रो ट्रोजन फोन पर हमला बोल सकता है।
नेक्रो ट्रोजन क्यों बना खतरा?
नेक्रो ट्रोजन मैलवेयर यूजर की इजाजत के बिना भी OTP चोरी कर सकता है। इसके अलावा नेक्रो ट्रोजन स्क्रीन रिकॉर्डिंग के जरिए आपके फोन पर नजर रखता है। इससे आपके फोन का पासवर्ड, आईडी और बैंक अकाउंट समेत कई जरूरी चीजें चोरी हो सकती है।
नेक्रो ट्रोजन मैलवेयर से बचाव के तरीके
नेक्रो ट्रोजन मैलवेयर से बचाव करने के लिए ऑफिशियल सोर्स से ही ऐप्स डाउनलोड करें। वहीं एप्स को फोन में गैर जरूरी परमिशन भूलकर भी न दें। साथ ही संवेदनशील ऐप्स को फौरन अपने फोन से डिलीट कर दें। वहीं ऐप्स को थर्ड पार्टी सोर्स से बिल्कुल इंस्टॉल न करें।
यह भी पढ़ें- SBI में स्पेशलिस्ट कैडर अफसर बनने का मौका, केवल इंटरव्यू से होगा सिलेक्शन