Netflix Down: भारत और अमेरिका में नेटफ्लिक्स हुआ डाउन, हजारों यूजर्स परेशान
Netflix Down: पॉपुलर OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स माइक टायसन और जेक पॉल के बॉक्सिंग मैच के दौरान भारत और अमेरिका समेत कई देशों में डाउन हो गया है। जिसकी वजह से अमेरिका और भारत में हजारों यूजर्स परेशान हो गए हैं। डाउनडिटेक्टर डॉट कॉम ने नेटफ्लिक्स के काम न करने की लगभग 14,000 से ज्यादा रिपोर्ट दर्ज की हैं।
आउटेज का असर
हालांकि ये आउटेज काफी बड़ा नहीं है क्योंकि केवल कुछ क्षेत्रों के यूजर्स ने ही स्ट्रीमिंग सर्विस तक पहुंचने में दिक्कत की शिकायत की है। वहीं, नेटफ्लिक्स की ओर से इस मुद्दे पर अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया गया है। डाउनडिटेक्टर के अनुसार, आउटेज के दौरान 13,895 रिपोर्ट्स दर्ज की गईं, जो धीरे-धीरे घटकर लगभग 5,100 तक पहुंच गईं हैं।
जानकारी के मुताबिक, 86% यूजर्स ने वीडियो स्ट्रीमिंग में समस्या का सामना किया है। जबकि 10% को सर्वर कनेक्शन की परेशानी हो रही है। वहीं, 4% ने लॉगिन से जुड़ी शिकायतें की हैं।
भारत में आउटेज का असर
भारत में, आउटेज का असर 9:30 बजे के आसपास सबसे ज्यादा देखा गया, जब 1200 से ज्यादा यूजर्स ने समस्याओं की शिकायत की। जिसमें से 84% शिकायतें वीडियो स्ट्रीमिंग से जुड़ी थीं। जबकि 10% को ऐप संबंधी परेशानियां थीं। वहीं, 8% यूजर्स ने वेबसाइट एक्सेस करने में हो रही मुश्किल की शिकायत की है।
सोशल मीडिया पर नाराजगी
OTT प्लेटफॉर्म डाउन होने की वजह से हजारों यूजर्स परेशान हो गए हैं और सोशल मीडिया पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।
एक यूजर ने X पर पोस्ट करते हुए कहा कि ''Uh oh @netflix. लाइव स्ट्रीमिंग फ्रीज हो गई है। अब किसी को ट्रैफिक ओवरलोड के लिए तैयार न होने के कारण नौकरी से निकाल दिया जाएगा। असली लड़ाई शुरू होने से पहले इसे ठीक कर लेना बेहतर होगा। #TysonPaul #netflixdown''