whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

TV में नहीं चलेगा Netflix, एप्पल यूजर्स को तगड़ा झटका

Netflix Drop Support for Old Apple TV: अगर आप भी टीवी पर पॉपुलर वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस Netflix का यूज करते हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है। 31 जुलाई से आप इसका इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। चलिए जानें क्या है वजह...
07:20 AM Jun 09, 2024 IST | Sameer Saini
tv में नहीं चलेगा netflix  एप्पल यूजर्स को तगड़ा झटका

Netflix Drop Support for Old Apple TV: क्या आप भी TV पर नेटफिल्क्स यूज करते हैं तो आपकी टेंशन बढ़ने वाली है क्योंकि कंपनी एप्पल टीवी के 2nd और 3rd जनरेशन पर नेटफ्लिक्स का सपोर्ट बंद करने जा रही है, जिसका मतलब है कि आप इस टीवी पर अब नेटफ्लिक्स का मजा नहीं ले पाएंगे। Reddit पर किए गए दावों के अनुसार, पॉपुलर वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस Netflix जल्द ही पुराने Apple TV मॉडल के लिए सपोर्ट खत्म कर सकता है।

कंपनी का नए मॉडल पर ज्यादा फोकस

सोशल मीडिया पर यूजर्स ने कई पुरानी जनरेशन के मॉडल के लिए सपोर्ट बंद करने के बारे में स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म से ईमेल मिलने की बात कही है। इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि Netflix नए मॉडल पर ज्यादा फोकस कर रहा है और लेटेस्ट फीचर्स ऑफर करने की तयारी में है। हाल ही में कंपनी ने रीडिजाइन किए गए आइकन और एक नई होम स्क्रीन जैसे कई बदलाव किए हैं।

31 जुलाई से नहीं कर पाएंगे यूज

रेडिट पर एक पोस्ट में एक यूजर ने Netflix से एक ईमेल का स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें पुराने Apple TV मॉडल के लिए सपोर्ट खत्म होने की जानकारी दी गई है। शेयर किए डिटेल्स के अनुसार, स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म 31 जुलाई से Apple TV (2nd GEN) और Apple TV (3rd GEN) के लिए सपोर्ट बंद कर देगा।

Netflix Drop Support for Old-Gen Apple TV Models

ये भी पढ़ें- Sasta Data Recharge! सिर्फ 108 रुपये में 60 दिनों तक खूब चलाएं इंटरनेट

क्या है बंद करने की वजह?

एप्पल टीवी का 2nd जनरेशन साल 2010 में पेश किया गया था जो 720 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन के साथ आता है। वहीं, साल 2012 में लॉन्च हुआ एप्पल TV भी 1080 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन ऑफर करता है। कंपनी ने ये दोनों टीवी बिना tvOS के लॉन्च किए थे। इनमें आपको पहले से ही प्री-इंस्टॉल्ड ऐप मिलते हैं। अगर आप भी अभी तक इस टीवी का यूज कर रहे हैं तो अब इसे अपग्रेड करने का वक्त आ गया है।

हार्डवेयर हुआ खराब तो...

जानकारी के अनुसार, एप्पल ने इन जनरेशन को 'Obsolete' कैटेगरी में रखा है जिसका मतलब है कि एप्पल ने इस TV की सेल बंद कर दी है और 7 साल बाद अब हार्डवेयर सर्विस को भी पूरी तरह से बंद किया जा रहा है। इसके अलावा, नेटफ्लिक्स ने सैमसंग और Vizio के पुराने टीवी के लिए भी सपोर्ट बंद कर दिया है।

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो