whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

नए टेलीकॉम एक्ट में एक आधार कार्ड पर मिलेंगे 9 सिम, आपके नाम पर कितने जारी? ऐसे करें चेक

What is The New Telecom Act: देश में नया टेलीकॉम एक्ट लागू हो चुका है। नए नियम के मुताबिक अब एक आधार कार्ड पर सिर्फ 9 ही सिम जारी हो सकेंगे। अगर इस एक्ट की कोई उल्लंघना करेगा तो उसको जेल हो सकती है। साथ में जुर्माना भी लग सकता है। इस एक्ट के बारे में विस्तार से जानते हैं।
07:12 PM Jun 27, 2024 IST | Parmod chaudhary
नए टेलीकॉम एक्ट में एक आधार कार्ड पर मिलेंगे 9 सिम  आपके नाम पर कितने जारी  ऐसे करें चेक
नया टेलीकॉम एक्ट लागू।

What Are The New Rules For Getting SIM: भारत में New Telecom Law लागू कर दिया गया है। जिसके बाद अब एक Aadhaar Card पर सिर्फ ही 9 ही सिम इश्यू हो सकेंगे। यानी एक आदमी के नाम पर सिर्फ 9 ही सिम चल सकेंगे। अगर इस एक्ट की उल्लंघना कोई करता है तो उसको जुर्माना और सजा दोनों का प्रावधान है। अगर किसी शख्स के नाम 9 से ज्यादा सिम एक्टिव मिलते हैं तो पहली बार अपराध करने पर 50 हजार रुपये जुर्माना अदा करना होगा। आपके नाम पर कितने सिम एक्टिव हैं? इसका पता करना बेहद आसान है। जिसके लिए आपको कुछ जरूरी स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

देश में जो नया टेलीकॉम एक्ट 2023 लागू किया गया है, उसका बार-बार उल्लंघन करने पर दो लाख रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान किया गया है। देश में नया टेलीकॉम एक्ट (New telecom law) लागू इसलिए किया गया है, ताकि फर्जीवाड़े पर रोक लगाई जा सके। पहली बार अपराध सामने आने पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगेगा। धोखाधड़ी से 9 से अधिक सिम हासिल करने पर अगर कोई व्यक्ति दोषी सिद्ध होता है तो उसको तीन साल तक की जेल हो सकती है। वहीं, 50 लाख रुपये तक जुर्माना लगाया जा सकता है।

आपके नाम पर कितनी सिम, ऐसे जानिए

नया कानून लागू होने के बाद हर किसी के मन में यही सवाल होगा कि उसके नाम पर कितनी सिम एक्टिव हैं? कहीं किसी ने फर्जीवाड़ा करके तो सिम इश्यू नहीं करवा रखी? यह पता करने के लिए आपको कहीं चक्कर काटने की जरूरत नहीं है। घर बैठे ही फोन या कंप्यूटर की मदद से इसकी जानकारी ली जा सकती है।

सबसे पहले आपको संचार साथी पोर्टल (https://sancharsaathi.gov.in/) को ओपन करना है। अब आपको सिटीजन सेंटर सर्विसेज पर क्लिक करना है। यहां नो यूअर मोबाइल पर क्लिक करें। इसके बाद कनेक्शंस का ऑप्शन दिखेगा। उस पर क्लिक करें। यहां अपने मोबाइल नंबर की जानकारी फिल करें। इसके बाद कैप्चा कोड दिखेगा। उसे फिल करें। आपको मोबाइल नंबर पर ओटीपी मिलेगा। ओटीपी को शेयर करते ही डिवाइस की स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा। इस पेज पर मोबाइल नंबर्स रजिस्टर्ड इन यूअर नेम का ऑप्शन दिखेगा। साथ ही 1, 2, 3 नंबर दिखेगा। जिसके बाद जितने सिम आपके नाम से होंगे, उन सबकी लिस्ट आ जाएगी।

आपके नाम से कितने सिम एक्टिव, जानने के लिए यहां करें क्लिक

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो