whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Nokia लाया सिर्फ 3999 रुपये का फोन, YouTube और UPI समेत इन फीचर्स का मजा!

Nokia 3210 4G Price in india : नोकिया ने नया बटन वाला दमदार फोन लॉन्च कर दिया है जिसमें आपको YouTube से लेकर UPI तक कई जबरदस्त ऐप्स और फीचर मिलते हैं। चलिए इसके बारे में जानें
07:40 PM Jun 11, 2024 IST | Sameer Saini
nokia लाया सिर्फ 3999 रुपये का फोन  youtube और upi समेत इन फीचर्स का मजा

Nokia 3210 4G Price in india नोकिया ने भारत में एक और दमदार फीचर फोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस बार Nokia 3210 4G को पेश किया है। यह कंपनी के पिछले फीचर फोन्स जैसा ही है लेकिन कंपनी ने इसमें कुछ खास फीचर्स को ऐड किया है जो इसे बाकी फोन्स से अलग करता है। बता दें कि ये एक आइकॉनिक फीचर फोन है जिसे अब कंपनी ने नए फीचर्स के साथ पेश किया है। काफी साल पहले भारतीय बाजार में इस फोन का काफी दबदबा था जिसे अब दोबारा लॉन्च किया गया है। चलिए पहले इसकी कीमत जानते हैं।

Advertisement

Nokia 3210 4G की भारत में कीमत

Nokia 3210 4G को कंपनी ने 3,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया है। ये एक कीपैड डिवाइस है जिसे आप ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon India और HMD eStore से खरीद सकते हैं। फोन को सबसे खास इसका UPI सर्विस बनाता है जिससे आप किसी को भी QR कोड स्कैन करके पैसे भेज सकते हैं।

Image

Advertisement

ये भी पढ़ें : मोबाइल नंबर में होने जा रहा है सबसे बड़ा बदलाव, क्या आप पर पड़ेगा असर?

Advertisement

नोकिया 3210 4G के स्पेसिफिकेशन

नोकिया 3210 4G तीन कलर ऑप्शन ग्रंज ब्लैक, Y2K गोल्ड और स्कूबा ब्लू में आता है। फोन में क्लासिक T9 कीबोर्ड और प्यारा "स्नेक" गेम मिलता है। 4G कनेक्टिविटी के साथ, यह QVGA रिजाल्यूशन के साथ 2.4-इंच TFT LCD से लैस है। डिवाइस को पावर देने के लिए इसमें Unisoc T107 चिपसेट है जो 64MB RAM और 128MB स्टोरेज के साथ आता है। स्टोरेज को 32GB तक बढ़ाने के लिए इसमें माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट दिया गया है।

कनेक्टिविटी फीचर्स

फोन में YouTube, YouTube शॉर्ट्स, न्यूज और बहुत कुछ मिलता है। हैंडसेट में बिल्ट-इन UPI ​​फीचर भी है। कैमरे के लिए, नोकिया 3210 4G फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 2MP का रियर कैमरा है। नोकिया 3210 4G पर कनेक्टिविटी फीचर्स में ब्लूटूथ 5.0, 3.5mm हेडफोन जैक और FM रेडियो मिलता है। डिवाइस में 1,450 एमएएच की रिमूवेबल बैटरी लगी है, जो यूएसबी-सी के जरिए चार्ज होती है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो