Oneplus फैंस को झटका... तो क्या इस महीने नहीं आएगा नया वनप्लस 13? लीक्स में आया बड़ा अपडेट
Oneplus 13 launching in India January 2025: वनप्लस फैंस काफी टाइम से नए वनप्लस 13 का वेट कर रहे हैं। कंपनी भी ग्लोबल लेवल पर नए फोन के लॉन्च की तैयारी कर रही है। चीन में पहले ही लॉन्च हो चुका वनप्लस का यह फ्लैगशिप डिवाइस डिजाइन, परफॉर्मेंस और फीचर्स में बड़े अपग्रेड लेकर आया है। हालांकि वनप्लस ने ऑफिशियल तौर पर ग्लोबल या भारतीय लॉन्च की डेट कंफर्म नहीं की है, लेकिन नई लीक हुई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ये डिवाइस इस महीने नहीं बल्कि जनवरी 2025 में आएगा, जो पिछले वनप्लस 12 के लॉन्च की टाइमलाइन के समान है। आइए वनप्लस 13 से जुड़े सभी लीक्स पर एक नजर डालते हैं...
नया डिजाइन
वनप्लस 13 में एक नया डिजाइन देखने को मिलेगा जिसमें फ्लैट 6.82-इंच डिस्प्ले और फ्लैट रियर पैनल है। इस साल, वनप्लस अपने फ्लैगशिप को दो डिजाइन ऑप्शन एक स्लीक ग्लास फिनिश या एक टेक्सचर्ड लेदर बैक, जो व्हाइट, ओब्सीडियन और ब्लू कलर ऑप्शन में आएगा। यही नहीं इस बार एक और बदलाव कैमरा आइलैंड में हुआ है। जबकि रियर कैमरा मॉड्यूल अपने सिग्नेचर सर्कुलर डिजाइन को बरकरार रखता है, इसमें अब लेंस के चारों ओर सिल्वर एक्सेंट जैसे माइक्रो-एन्हांसमेंट्स शामिल हैं। इसके अलावा, वनप्लस 13 में IP69 रेटिंग मिलती है जो धूल, पानी और यहां तक कि हाई प्रेशर वाटर से फोन को सेफ रखती है।
डिस्प्ले
वनप्लस 13 का डिस्प्ले भी सबसे खास होगा। चीनी वेरिएंट में शार्प 2K रिजॉल्यूशन वाला 6.82-इंच BOE X2 OLED पैनल है। यह इमर्सिव विज़ुअल एक्सपीरियंस के लिए डॉल्बी विजन को सपोर्ट करता है और HDR कंटेंट के लिए 4,500 निट्स की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है। स्टैंडर्ड कंडीशन में डिस्प्ले 800 निट्स तक की ब्राइटनेस ऑफर करती है। नए OnePlus 13 के डिस्प्ले में ग्लव सपोर्ट फीचर भी शामिल है, जिससे यूजर के लिए ठंडे मौसम में स्क्रीन को आसानी से ऑपरेट करना आसान हो जाता है।
सबसे पावरफुल प्रोसेसर
OnePlus 13 में क्वालकॉम का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट है, जिसे 3nm प्रोसेस पर बनाया गया है। यह प्रोसेसर हैवी मल्टीटास्किंग और गेमिंग के लिए परफॉर्मेंस और एनर्जी एफिशिएंसी में बड़े अपग्रेड लाता है। 24GB तक की रैम और 1TB की इंटरनल स्टोरेज के साथ, डिवाइस डिमांडिंग यूजर्स के लिए दमदार परफॉर्मेंस देने का वादा करता है।
सॉफ्टवेयर अपडेट
भारत में, OnePlus 13 Android 15 पर बेस्ड OxygenOS 15 पर चलेगा। यही नहीं OnePlus अपने डिवाइस को लॉन्ग-टर्म अपडेट के साथ सपोर्ट भी देगा। यूजर कम से कम चार साल के OS अपग्रेड और 5 साल के सिक्योरिटी पैच की उम्मीद कर सकते हैं।
कैसा होगा कैमरा सेटअप?
चीन में लॉन्च हुए नए वनप्लस फ्लैगशिप में ट्रिपल-कैमरा सेटअप है जिसमें एक 50-मेगापिक्सल का सोनी LYT-808 प्राइमरी सेंसर, एक 50-मेगापिक्सल का सोनी LYT-600 पेरिस्कोप लेंस जिसमें 3x ऑप्टिकल जूम है और एक 50-मेगापिक्सल का सैमसंग S5KJN5 अल्ट्रावाइड लेंस है जो मैक्रो कैमरा की तरह काम करता है। वीडियो के लिए, वनप्लस 13 डॉल्बी विजन के साथ 60fps पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है, जबकि फ्रंट में हाई-क्वालिटी सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32-मेगापिक्सल का कैमरा है।
6,000mAh की बड़ी बैटरी
बैटरी लाइफ के मामले में वनप्लस 13 के बेहतरीन ऑप्शन बन जाएगा। डिवाइस में 6,000mAh की बड़ी बैटरी होगी, जो एक बार चार्ज करने पर दो दिन तक इस्तेमाल करने का वादा करती है। चार्जिंग ऑप्शन में 100W वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग शामिल होगी। भारत में इसकी कीमत लगभग 65,000 रुपये से शुरू होने की उम्मीद है।