whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

OnePlus Nord 4 इस दिन होगा लॉन्च? कम प्राइस में मिलेंगे महंगे फोन वाले फीचर्स

OnePlus Nord 4 Launch Price: वनप्लस ने अपने अगले लॉन्च इवेंट की डेट अनाउंस कर दी है जिसमें दमदार फोन के साथ कई प्रोडक्ट लॉन्च हो सकते हैं। कहा जा रहा है कि फोन कम प्राइस में महंगे फोन वाले फीचर्स ऑफर करेगा।
07:10 AM Jul 04, 2024 IST | Sameer Saini
oneplus nord 4 इस दिन होगा लॉन्च  कम प्राइस में मिलेंगे महंगे फोन वाले फीचर्स

OnePlus Nord 4 Launch Date and Features: वनप्लस ने 16 जुलाई को समर लॉन्च इवेंट की घोषणा कर दी है, लेकिन कंपनी ने इस दिन लॉन्च होने वाले डिवाइस के नाम का खुलासा नहीं किया है लेकिन लीक्स में दावा किया जा रहा है कि कंपनी इस इवेंट में वनप्लस नॉर्ड 4 को पेश कर सकती है। टिपस्टर योगेश बरार ने भी एक्स पर बताया है कि यह मिड-रेंज फोन 16 जुलाई को लॉन्च होगा। वनप्लस नॉर्ड 3 को भी कंपनी ने पिछले साल जुलाई में लॉन्च किया था।

Advertisement

इसलिए, अब कंपनी नया मॉडल पेश करने जा रहा है। टिपस्टर का दावा है कि वनप्लस नॉर्ड 4 एकमात्र डिवाइस नहीं है जिसे जुलाई के तीसरे हफ्ते में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी वनप्लस बड्स 3 प्रो वायरलेस इयरफोन और वनप्लस वॉच 2R स्मार्टवॉच भी पेश करने वाली है।

इतना हो सकता है प्राइस

ब्रांड ने हाल ही में अपना नॉर्ड CE 4 लाइट 20,000 रुपये से कम में लॉन्च किया है। इसलिए, वनप्लस नॉर्ड 4 स्मार्टफोन का लॉन्च इस साल अपनी नॉर्ड सेगमेंट में अपग्रेड करने के लिए एकमात्र डिवाइस बचा है। नॉर्ड 4 की कीमत इस बार 35,000 रुपये से कम हो सकती है क्योंकि वनप्लस अपने वनप्लस 12R स्मार्टफोन को 39,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर बेच रहा है।

Advertisement

Image

Advertisement

सेगमेंट में पहले ही कई बेस्ट ऑप्शन

याद दिला दें कि वनप्लस नॉर्ड 3 को भारत में 33,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। अगर ब्रांड बेस प्राइस को 35,000 रुपये से ज्यादा बढ़ाता है, तो कंपनी के लिए बेहतर 12R स्मार्टफोन के मुकाबले नॉर्ड डिवाइस को बेचना मुश्किल हो जाएगा।

यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या आने वाला वनप्लस नॉर्ड 4 स्मार्टफोन अपने प्राइस के हिसाब से यूजर्स को इसे खरीदने के लिए राजी कर पाएगा, क्योंकि इस सेगमेंट में पहले से ही कुछ अच्छे ऑप्शन मौजूद हैं। इनमें iQOO Neo 9 Pro, Poco F6 जैसे फोन शामिल हैं। टिपस्टर का दावा है कि नया नॉर्ड 4 स्मार्टफोन 20 जुलाई से शुरू होने वाली Amazon Prime Day सेल के दौरान खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

Image

ये भी पढ़ें : तगड़ा झटका! महंगे हुए Jio के प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स; चेक करें नई लिस्ट

OnePlus Nord 4 के फीचर्स

लीक से पता चला है कि OnePlus Nord 4 चीन में एक्सक्लूसिव OnePlus Ace 3V डिवाइस का रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है। चीनी मॉडल में 1.5K रिजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 1,100nits HBM और 2160Hz PWM डिमिंग के साथ 6.74 OLED फ्लैट डिस्प्ले है। यह डस्ट और पानी से बचाव के लिए IP65 रेटिंग के साथ आता है। OnePlus Ace 3V में Snapdragon 7+ Gen 3 SoC, 16GB तक LPDDR5X RAM और 512GB UFS 4.0 स्टोरेज है। नया OnePlus फोन Android 14 OS पर चलने वाला है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो