whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले सावधान! मार्केट में आया स्कैम का नया तरीका; तुरंत जान लें

Online Shopping Fraud: अगर आप भी बहुत ज्यादा ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो सावधान हो जाएं। आपके साथ भी ये स्कैम हो सकता है। चलिए इसके बारे में जानें
12:51 PM Sep 04, 2024 IST | Sameer Saini
ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले सावधान  मार्केट में आया स्कैम का नया तरीका  तुरंत जान लें

Online Shopping Fraud: क्या आप भी ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद करते हैं तो अभी सावधान हो जाएं। इन दिनों मार्केट में स्कैम का नया तरीका आया है जिससे स्कैमर्स लोगों को चूना लगा रहे हैं। दरअसल इन दिनों WhatsApp पर पहले तो आपको एक मैसेज आता है जिसमें ऑर्डर कंफर्म होने की बात कही जाती है। इसी के साथ मैसेज में एक लिंक भी भेजा जाता है जिसे क्लिक करते ही आपके साथ स्कैम हो सकता है। चलिए जानते हैं कैसे...

Fraud का ये नया तरीका

स्कैमर्स ने ठगी का नया तरीका खोज निकाला है जिसमें वह पहले तो लोगों को एक मैसेज भेजते हैं जिसमें ऑर्डर की जानकारी दी होती है। इतना ही नहीं देखने में ये मैसेज काफी हद तक रियल लगता है। साथ ही इसमें यह भी कहा जाता है कि जैसे ही आपका ऑर्डर डिलीवरी के लिए जाएगा, तो तुंरत आपको इसे ट्रैक करने का लिंक मिल जाएगा। लिंक पर अब जैसे ही कोई शख्स क्लिक करता है तो, उनका स्मार्टफोन हैक कर लिया जाता है और फोन में मौजूद सभी डिटेल्स को चुरा लिया जाता है। ऐसे में आप कैसे इस स्कैम से बच सकते हैं। चलिए जानें...

Online Shopping Fraud

इस स्कैम से कैसे बचें?

  • अनजान नंबरों और लिंक्स से सावधान रहें: किसी भी अनजान नंबर से आए मैसेज या लिंक पर क्लिक न करें।
  • ऑथेंटिक वेबसाइट्स का ही इस्तेमाल करें: ऑनलाइन शॉपिंग के लिए हमेशा ऑथेंटिक और पॉपुलर वेबसाइट्स का ही इस्तेमाल करें।
  • OTP: अपना OTP किसी के साथ शेयर न करें।
  • स्ट्रांग पासवर्ड बनाएं: अपने सभी अकाउंट्स के लिए मजबूत पासवर्ड बनाएं और उन्हें रेगुलर बदलते रहें।
  • Two-factor authentication: यह एक एक्स्ट्रा सिक्योरिटी लेयर है जो आपके अकाउंट को सिक्योर रखती है।
  • अपने डिवाइस को सुरक्षित रखें: अपने स्मार्टफोन या कंप्यूटर में एंटीवायरस सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करें और इसे रेगुलर अपडेट करते रहें।
  • बैंक से करें कांटेक्ट: अगर आपको लगता है कि आपके साथ धोखाधड़ी हुई है तो तुरंत अपने बैंक से कांटेक्ट करें।

शिकायत करने का तरीका भी जान लें

  • साइबर क्राइम पोर्टल: आप साइबर क्राइम पोर्टल पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं।
  • टेलीकॉम कंपनी: आप अपनी टेलीकॉम कंपनी से संपर्क कर सकते हैं और उन्हें इस नंबर को ब्लॉक करने के लिए कह सकते हैं।
  • आप स्थानीय पुलिस स्टेशन में जाकर भी शिकायत दर्ज कर सकते हैं।
Open in App Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो