whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

सिर्फ 46 मिनट में फुल चार्ज, Oppo के दो तगड़े फोन; कैमरा और फीचर्स भी दमदार

Oppo Reno 12 Pro Reno 12 Features: ओप्पो के दो तगड़े फोन जल्द ही लॉन्च होने जा रहे हैं। खास बात यह है कि ये फोन सिर्फ 46 मिनट में फुल चार्ज हो जाएंगे। साथ ही इसमें आपको बड़ी बैटरी मिलने वाली है। चलिए इसके बारे में जानें
03:54 PM Jun 10, 2024 IST | Sameer Saini
सिर्फ 46 मिनट में फुल चार्ज  oppo के दो तगड़े फोन  कैमरा और फीचर्स भी दमदार

Oppo Reno 12 Pro, Reno 12 Features: ओप्पो रेनो 12 प्रो को जल्द ही भारत और ग्लोबल मार्किट में रेनो 12 के रेगुलर मॉडल के साथ लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। स्मार्टफोन पिछले महीने चीन में लॉन्च किए गए थे और कंपनी ने अब कंफर्म किया है कि ये हैंडसेट अन्य मार्केट में भी लॉन्च किए जाएंगे। हालांकि लॉन्च की डेट आना अभी बाकी है, लेकिन एक टिपस्टर ने रेनो 12 सीरीज के दोनों मॉडल्स के स्पेसिफिकेशन लीक कर दिए हैं। चलिए जानें इस बार रेनो सीरीज में क्या कुछ मिलेगा खास...

Oppo Reno 12 Pro, Reno 12 Specifications  

लीक्स में सामने आई रिपोर्ट के अनुसार ओप्पो रेनो 12 हैंडसेट में 6.7 इंच का फुल-एचडी+ 3D एमोलेड स्क्रीन होगा, जिसकी ब्राइटनेस 1,200 निट्स तक होगी। रेनो 12 और रेनो 12 प्रो मॉडल के डिस्प्ले में कॉर्निंग का गोरिल्ला ग्लास 7i और गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 मिलेगा।

Image

मिलेगा दमदार प्रोसेसर

रेनो 12 और रेनो 12 प्रो में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300-एनर्जी SoC मिलेगा, जिसमें माली G615 GPU होगा, जिसे 12GB LPDDR4X रैम और 512GB तक UFS 3.1 स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है। कहा जा रहा है कि ये फोन Android 14-बेस्ड ColorOS 14.1 पर चलेंगे। हैंडसेट में डस्ट और पानी से बचने के लिए IP65 रेटिंग भी होगी।

ये भी पढ़ें : iPhone में AI से लेकर नए OS तक, Apple आज करेगा कई बड़ी घोषणाएं

कैसा होगा कैमरा

दोनों हैंडसेट में Sony LYT-600 और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और IMX355 सेंसर के साथ 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा होने की संभावना है। स्टैंडर्ड मॉडल में 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 32-मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग सेल्फी कैमरा होगा, जबकि प्रो मॉडल में 50-मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा और साथ ही 50-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा।

Image

46 मिनट में होगा फुल चार्ज  

लीक हुई स्पेसिफिकेशन डिटेल्स में यह भी पता चलता है कि रेनो 12 और रेनो 12 प्रो में 5,000mAH की बैटरी होगी और यह 80W Super VOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा, जिसके बारे में दावा किया गया है कि यह फोन को 46 मिनट में जीरो से 100 परसेंट तक चार्ज कर देगा। यह वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.4, एनएफसी और डुअल नैनो सिम कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करेगा।

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो