Poco C61 Vs Infinix Smart 8: दमदार कैमरा, बड़ी बैटरी; 8 हजार से कम में बेस्ट कौन?

Poco c61 vs Infinix Smart 8 full Comparison: क्या आप भी 8 हजार से कम में बेस्ट स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं? अगर हां, तो आज हम आपके लिए दो बेस्ट ऑप्शन लेकर आए हैं जिसमें दमदार कैमरा बड़ी बैटरी के साथ कई फीचर्स मिलते हैं।

featuredImage

Advertisement

Advertisement

Poco c61 Vs Infinix Smart 8 full Comparison: क्या आप भी 8 हजार से कम कीमत में तगड़ा फोन ढूंढ रहे हैं तो आज हम आपके लिए Poco और इंफीनिक्स के दो बेस्ट ऑप्शन लेकर आए हैं। जो 8 हजार से कम में कई दमदार फीचर्स ऑफर कर रहे हैं। वहीं अगर आप भी इस प्राइस रेंज में कंफ्यूज हैं कि कौन-सा फोन खरीदना सही रहेगा तो आज हम आपकी इसी समस्या को दूर करेंगे। चलिए दोनों फोन के फीचर्स और कीमत जानते हैं।

Feature : POCO C61 Vs Infinix Smart 8

Display
POCO C61 में जहां 6.71 इंच का HD IPS LCD, 1650 x 720 pixels, 90Hz डिस्प्ले मिलता है। वहीं Infinix Smart 8 में आपको 6.6 इंच का HD 90Hz डिस्प्ले मिलता है। साइज के मामले में पोको बड़ी स्क्रीन ऑफर कर रहा है।

Processor
POCO C61 में MediaTek Helio G36 2.2 GHz Octa-Core प्रोसेसर मिलता है। जबकि Infinix Smart 8 में भी MediaTek Helio G36 2.2 GHz Octa-Core प्रोसेसर मिल रहा है।

ये भी पढ़ें : E-Challan Scam: चालान कटने का आया है मैसेज तो हो जाएं सावधान! बैंक खाता हो सकता है खाली

RAM
POCO C61 में 4GB / 6GB LPDDR4X RAM मिलती है। जबकि Infinix Smart 8 में 4GB LPDDR4X के साथ 3GB Virtual RAM का भी सपोर्ट मिल रहा है जो इसे पोको से बेहतर बनाता है।

Rear Camera
POCO C61 में जहां सिर्फ 8MP, f/2.0 aperture वाला रियर कैमरा मिल रहा है वहीं Infinix Smart 8 इस प्राइस में 50MP, AI lens, Quad LED Ring फ्लैश के साथ दमदार कैमरा ऑफर कर रहा है।

Front Camera
Front कैमरा के मामले में भी इंफीनिक्स ज्यादा बेहतर है। POCO C61 में 5MP का फ्रंट कैमरा मिल रहा है जबकि Infinix Smart 8 में आपको 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। जो कैमरा में भी इस फोन को एक कदम आगे ले जाता है।

Connectivity
कनेक्टिविटी कि बात करें तो दोनों डिवाइस Dual 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, Bluetooth 5.0 GPS GLONASS, USB Type-C port के साथ आते हैं। साथ ही दोनों फोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है। ओवरॉल देखा जाए तो POCO के मुकबले Infinix ज्यादा फीचर्स ऑफर कर रहा है।

Open in App
Tags :