बैंक फ्रॉड को कैसे रोकेगा RBI का नया AI टूल? 5 पॉइंट्स में समझिए
RBI New AI Tool MuleHunter.ai : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने डिजिटल फ्रॉड और खच्चर खातों की समस्या को खत्म करने के लिए MuleHunter.ai नाम का एक एडवांस्ड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मॉडल पेश किया है। RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास ने जानकारी दी है कि यह AI-बेस्ड सिस्टम RBI की ऑग्ज़ीलियरी यूनिट, रिजर्व बैंक इनोवेशन हब (RBIH) द्वारा तैयार किया गया है। यह मॉडल बैंकों को खच्चर खातों की पहचान करने और उनके संचालन को कंट्रोल करने में मदद करेगा, जिससे फाइनेंशियल फ्रॉड के मामलों में कमी आएगी। चलिए पहले जानें खच्चर खाता क्या है...
जानें क्या है खच्चर खाता?
RBI के अनुसार, खच्चर खाता जिसे ‘म्यूल’ बैंक अकाउंट भी कहते हैं वे बैंक अकाउंट होता है जिसे क्रिमिनल्स इलीगल मनी ट्रांसफर करने के लिए इस्तेमाल करते हैं। ये अकाउंट अक्सर भोले-भाले व्यक्तियों के नाम पर ओपन किए जाते हैं, जिन्हें पैसे के लालच में फंसाया जाता है या जबरन उनका इस्तेमाल किया जाता है।
The @RBI Governor Shri Shaktikanta Das announced the RBIH’s https://t.co/U5RlejORwy, an AI/ML-based model to detect mule accounts, during the Monetary Policy Statement on 6th Dec, 2024 in Mumbai
Watch it here: https://t.co/SyjGsBJiK2@rajeshbansal @rakran1812
#RBI #MPC pic.twitter.com/Kp78LrUSEN
— Reserve Bank Innovation Hub (@rbinnovationhub) December 6, 2024
इन एकाउंट्स का इस्तेमाल पैसों को तेजी से ट्रांसफर करने के लिए किया जाता है, जिससे बैंकों के लिए इस धन का पता लगाना और उसे वापस पाना मुश्किल भरा काम बन जाता है। चलिए अब इस AI टूल के बारे में 5 पॉइंट्स में समझते हैं...
ये भी पढ़ें : Delhi Metro यात्रियों के लिए खुशखबरी! नए रूट पर दौड़ेगी मेट्रो, दिल्ली से हरियाणा का सफर होगा आसान
RBI का नया AI टूल MuleHunter.ai 5 पॉइंट्स में समझिए
Mule Accounts की पहचान
MuleHunter.ai ट्रांसक्शन और अकाउंट-रिलेटेड डाटा का एनालिसिस करके इलीगल एक्टिविटीज में इस्तेमाल होने वाले Mule अकॉउंटस को सटीकता और तेजी से पहचान सकता है।
मशीन लर्निंग टेक्नोलॉजी का यूज
यह AI टूल एडवांस ML एल्गोरिदम के जरिए डेटा का एनालिसिस करता है, जो नियम-बेस्ड पुराने सिस्टम की तुलना में ज्यादा बेहतर है।
एंटी-फ्रॉड कपाबिलिटी में सुधार
ये नया सिस्टम बैंकों को खच्चर खातों का पता लगाने और उनके संचालन को कंट्रोल करने में सक्षम बनाता है, जिससे फ्रॉड की घटनाओं में कमी आएगी।
पायलट प्रोजेक्ट के शानदार रिजल्ट
बता दें कि दो बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने इसका पायलट परीक्षण किया गया है, जहां इसके शानदार परिणाम देखने को मिले हैं।
बैंकिंग सिस्टम होगा और ज्यादा सेफ
सभी बैंकों को RBI इस टूल को अपनाने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है, ताकि पूरे बैंकिंग सिस्टम को और भी ज्यादा सेफ बनाया जा सके।