Realme का 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी वाला सस्ता फोन लॉन्च, देखें कीमत और फीचर्स
Realme 12x launch Price and Features: पिछले तीन महीनों में Realme पहले ही भारत में तीन लॉन्च इवेंट कर चुका है, जिसमें कंपनी ने प्रीमियम Realme 12 Pro सीरीज, फिर मिड-रेंज Realme 12 सीरीज, इसके बाद बजट Realme Narzo 70 Pro 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। अब, कंपनी ने 2 अप्रैल यानी आज चौथे लॉन्च इवेंट के दौरान एक और बजट फोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे Realme 12X 5G के नाम से पेश किया है। Realme 12X 5G एक एंट्री-लेवल फोन है जिसकी कीमत लगभग 10,000 रुपये से 12,000 रुपये के बीच है। आइए इस फोन के कुछ खास फीचर्स जानते हैं...
Realme 12x के फीचर्स
Realme 12x में 120Hz रिफ्रेश रेट और 950 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 6.72 इंच फुल HD+ डिस्प्ले मिलता है। स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ चिपसेट से लैस है जिसे माली जी57 जीपीयू के साथ पेश किया गया है। फोन में लेटेस्ट Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है जो Realme UI 5.0 पर चलता है।
ये भी पढ़ें : OnePlus से लेकर Samsung तक, इस महीने लॉन्च होंगे ये 5 तगड़े Smartphone
Realme 12x के कैमरा फीचर्स
इस मिड-रेंजर फोन में 50MP प्राइमरी सेंसर और एक सेकेंडरी सेंसर मिल रहा है। इसके अलावा, फोन में सेल्फी और वीडियो के लिए 8MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा मिल रहा है। लॉन्च के दौरान जब इसकी कैमरा टेस्टिंग की गई तो इसमें अन्य Realme फोन की तुलना में कुछ वार्म टोन देखने को मिल रही है जो देखने में काफी अच्छा लग रहा है। खास बात यह है कि फोन में VC कूलिंग भी मिलती है जो गेमर्स के लिए काफी जबरदस्त होने वाला है।
Alright.
realme 12x 5G 2X giveaway for the #stufflistingsarmy at 12 noon today 😍
Be ready 😎 pic.twitter.com/CmgUSqRwE6— Mukul Sharma (@stufflistings) April 2, 2024
रियलमी 12x की कीमत
Realme ने 4GB, 128 GB मॉडल की कीमत 10,999 रुपये रखी है जबकि इसके 6GB, 128 GB मॉडल की कीमत 11,999 रुपये है। वहीं फोन के टॉप वेरिएंट 8GB, 128 GB मॉडल की कीमत 13999 रुपये है। पिछली बार Realme 11x को कंपनी ने 6 जीबी RAM/128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट को 14,999 की कीमत पर लॉन्च किया था।