whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

50MP प्रोफेशनल AI कैमरा के साथ आ रहे हैं दो सस्ते फोन, नहीं मिलेंगे ऐसे फीचर्स!

Realme 13 Pro Series Launch and Features: Realme जल्द ही भारत में 50MP प्रोफेशनल AI कैमरा के साथ दो सस्ते फोन लॉन्च करने जा रहा है जिसमें कई एक्सक्लूसिव फीचर्स देखने को मिलेंगे। चलिए इसके बारे में जानें
04:11 PM Jul 01, 2024 IST | Sameer Saini
50mp प्रोफेशनल ai कैमरा के साथ आ रहे हैं दो सस्ते फोन  नहीं मिलेंगे ऐसे फीचर्स

Realme 13 Pro Series Launch and Features: चीनी स्मार्टफोन मेकर कंपनी Realme जल्द ही भारत में Realme 13 Pro 5G सीरीज लॉन्च करने के लिए तैयार है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, स्मार्टफोन में प्रोफेशनल AI कैमरा दिए जाने की बात कही गई है। यह सीरीज भारत में Realme 12 Pro सीरीज की जगह लेगी, जिसे जनवरी 2024 में लॉन्च किया गया था और इसमें Realme 12 Pro 5G और Realme 12 Pro Plus 5G शामिल थे।

होंगे ये दो फोन लॉन्च

Realme के पिछले ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए, आने वाली सीरीज में Realme 13 Pro 5G और Realme 13 Pro Plus 5G शामिल हो सकते हैं। FoneArena की रिपोर्ट में टीजर इमेज के अनुसार, लाइनअप में शामिल स्मार्टफोन में टॉप सेंटर में कैमरा मॉड्यूल हो सकता है। कैमरा रिम देखने में बिलकुल Realme 12 Pro सीरीज के जैसे ग्रूव्ड पैटर्न के साथ दिखाई दे रहे हैं। इसमें पीछे की तरफ मैट बैक डिजाइन हो सकता है।

नहीं मिलेंगे ऐसे AI फीचर्स  

रिपोर्ट के अनुसार, Realme ने कहा है कि Realme 13 Pro Series 5G कई इंडस्ट्री-फर्स्ट और AI फीचर्स के साथ आने वाला है जो स्मार्टफोन मार्केट में कई बड़े ब्रांड्स को टक्कर देगा। कहा जा रहा है कि यह फ्लिपकार्ट और रियलमी के ऑफिशियल चैनल्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। टीजर इमेज के अलावा, ब्रांड ने अभी और कोई जानकारी नहीं दी है।

ये भी पढ़ें : Nothing Phone 2 के धड़ाम गिरे Price, मिल रहा है 14 हजार रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट!

Realme 13 Pro+ स्पेसिफिकेशन 

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो रियलमी 13 प्रो प्लस में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच की AMOLED स्क्रीन दी जा सकती है। हैंडसेट परफॉर्मेंस के लिए स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 चिपसेट से लैस हो सकता है। कैमरा के लिए डिवाइस में पीछे की तरफ 50MP OIS प्राइमरी, 8MP अल्ट्रा वाइड और 50MP 3X टेलीफोटो सेंसर मिल सकता है। आगे की तरफ, इसमें 32MP का सेल्फी कैमरा मिल सकता है।

कितनी होगी कीमत?

डिवाइस एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड Realme UI 5 के साथ AI फीचर्स ऑफर करेगा। फोन में 5,050mAh की बैटरी मौजूद हो सकती है। 13 प्रो+ गोल्ड, पर्पल और ग्रीन शेड्स और चार स्टोरेज ऑप्शन: 8GB + 128GB, 8GB + 256GB, 12GB + 256GB और 12GB + 512GB में आ सकता है और भारत में इसकी शुरुआती कीमत लगभग 30,000 रुपये होगी। Realme 13 Pro के बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो