whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

20 हजार के बजट में Realme ने फिर स्मार्टफोन कंपनियों को धोया! लॉन्च किए दो सस्ते दमदार फोन

Realme 13 Series Price in india: रियलमी ने आज भारत में 20 हजार के बजट में दो दमदार फोन लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी ने Realme 13 और Realme 13+ 5G को पेश किया है। चलिए इसके बारे में जानें
03:04 PM Aug 29, 2024 IST | Sameer Saini
20 हजार के बजट में realme ने फिर स्मार्टफोन कंपनियों को धोया  लॉन्च किए दो सस्ते दमदार फोन

Realme 13 Series Price in india: रियलमी 13 Pro सीरीज के बाद, चीनी स्मार्टफोन मेकर ने भारत में Realme 13 सीरीज लॉन्च कर दी है। Realme 13 5G सीरीज में Realme 13 और Realme 13+ 5G शामिल हैं और इनकी कीमत 20,000 रुपये से कम है। कंपनी नए मिड-रेंज फोन के साथ बेहतरीन परफॉर्मेंस देने का वादा कर रही है। Realme 13 और Realme 13+ 5G के बारे में चलिए विस्तार से जानें...

Realme 13 के स्पेसिफिकेशन

सीरीज के एंट्री-लेवल फोन में 6.72-इंच का बड़ा FHD+ IPS LCD पैनल मिलता है। इसमें 120 Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। यह 12GB तक रैम और 512GB स्टोरेज के साथ MediaTek डाइमेंशन 6300 चिपसेट के साथ आता है। इसमें 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000 mAh की बड़ी बैटरी है। कैमरे के मामले में स्मार्टफोन 50MP के प्राइमरी शूटर और OIS सपोर्ट के साथ आता है। इसमें 2MP का सेकेंडरी सेंसर भी मिलता है। इसमें पंच-होल कटआउट के साथ 16 MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा भी है।

Realme 13+ स्पेसिफिकेशन

वहीं, Realme 13+ को 6.67-इंच FHD+ AMOLED पैनल के साथ 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ लॉन्च किया गया है। स्मार्टफोन मीडियाटेक के डाइमेंशन 7300 एनर्जी चिपसेट के साथ-साथ 12GB तक रैम और 512GB स्टोरेज से लैस है। Realme 13+ 5G 80W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000 mAh की बैटरी के साथ आता है।

कैमरा की बात करें तो स्मार्टफोन 50 MP Sony LYT-600 प्राइमरी शूटर के साथ OIS सपोर्ट के साथ 2 MP सेकेंडरी शूटर के साथ आता है। Realme 13+ सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 फ्रंट कैमरा के साथ आता है।

Realme 13, 13+ कीमत

Realme 13 5G की कीमत 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के लिए 17,999 रुपये से शुरू होती है। 8GB रैम और 256GB की कीमत 19,999 रुपये है। Realme 13+ 5G की कीमत 8GB रैम और 128GB वैरिएंट के लिए 22,999 रुपये से शुरू होती है।

8GB रैम और 256GB वैरिएंट की कीमत 24,999 रुपये और 12GB रैम और 256GB स्टोरेज की कीमत 26,999 रुपये है। प्री-बुकिंग पर ग्राहकों को बैंक ऑफर्स के साथ-साथ डिस्काउंट और 1,500 रुपये का एक्स्ट्रा कैशबैक भी मिल सकता है।

Open in App Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो