Realme का किफायती स्मार्टफोन 26 अप्रैल को होगा लॉन्च, जानें सेल डेट से लेकर सबकुछ
Realme C65 5G Launch Date Price in India: भारत में कई दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी है, जो एक से बढ़कर एक फीचर्स के साथ अपना फोन भारतीय बाजार में पेश करती हैं। बात करें अगर रियलमी की तो ये एक ऐसी कंपनी बन चुकी है जो भारतीय ग्राहकों के बीच सस्ते फोन को पेश करने के लिए जानी जाती है। रेडमी को टक्कर देने के लिहाज से कंपनी के कई हैंडसेट ने अपनी खास जगह बनाई है। 26 अप्रैल 2024 को रियलमी का एक और कम कीमत वाला फोन लॉन्च होने के लिए तैयार है। आइए जानते हैं कि 26 अप्रैल को रियलमी का कौन सा फोन भारत में लॉन्च होने वाला है और उसमें क्या कुछ खास मिल सकता है?
Realme C65 5G Launch Date in India
अप्रैल महीने के समाप्त होने से पहले मार्केट में रियलमी सी65 स्मार्टफोन लॉन्च हो जाएगा। कंपनी की ओर से पहले ही इस फोन को चीन में लॉन्च किया जा चुका है। जबकि, भारत में रियलमी सी65 5जी को 26 अप्रैल, शुक्रवार को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा।
Realme C65 5G Sale Date in India
लॉन्च के साथ ही कंपनी अपने रियलमी सी65 स्मार्टफोन को भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध कर देगी। हालांकि, इस बात की कोई पुष्टि नहीं की जा सकती है कि रियलमी सी65 की सेल कब तक और कितनी देर तक ग्राहकों के लिए लाइव रहेगी। फ्लिपकार्ट के माध्यम से रियलमी सी65 को बिक्री के लिए उपलब्ध कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें- 20 हजार रुपये से कम के 3 Smartphones
Realme C65 5G Launch Price in India
रियलमी इंडिया ने अपने एक्स अकाउंट के माध्यम से रियलमी सी65 5जी की कीमत का खुलासा भी कर दिया है। कंपनी द्वारा जारी किए गए एक टीजर पोस्ट में कीमत की जानकारी दी गई है। इसके मुताबिक आगामी रियलमी सी65 की कीमत 9,999 रुपये होगी। पोस्ट के अनुसार ये सबसे तेज एंट्री-लेवल 5G फोन है। फोन को 4GB 64GB, 4GB 128GB और 6GB 128GB वेरिएंट में पेश किया जा सकता है।
Realme C65 5G KEY Specification (Expectations)
रियलमी C65 5G में 6.67 इंच का डिस्प्ले मिलेगा। फोन में 50 एमपी 2 एमपी पीछे का कैमरा और 8 एमपी का फ्रंट कैमरा मिलेगा। इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 प्रोसेसर भी मिल सकता है। सबसे तेज एंट्री-लेवल 5G फोन के साथ 5000 एमएएच की बैटरी मिलेगी। इसके 4G मॉडल में 45W चार्जिंग सपोर्ट और दूसरे मॉडल में 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।
ये भी पढ़ें- 6000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ iQoo का दमदार फोन