whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

5,500mAh बैटरी के साथ आज लॉन्च होगा Realme का दमदार फोन, जानें कीमत और फीचर्स

Realme GT 6T 5G Launch Price and Features: Realme का आज दमदार फोन भारत में लॉन्च होने जा रहा है जिसमें 5,500mAh बैटरी होगी। साथ ही फोन में 50MP OIS सपोर्ट के साथ प्राइमरी कैमरा मिलेगा। लॉन्च इवेंट दोपहर 12:00 बजे शुरू होगा।
09:14 AM May 22, 2024 IST | Sameer Saini
5 500mah बैटरी के साथ आज लॉन्च होगा realme का दमदार फोन  जानें कीमत और फीचर्स

Realme GT 6T 5G Launch Price and Features: चीनी स्मार्टफोन मेकर Realme 22 मई यानी आज भारत में Realme GT 6T लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। हैंडसेट मिड-रेंज सेगमेंट में पावरफुल स्पेसिफिकेशन के साथ आ रहा है। Realme ने कंफर्म किया है कि डिवाइस परफॉर्मेंस के लिए स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 चिपसेट पेश करेगा। कंपनी इस इवेंट को अपने यूट्यूब चैनल पर लाइवस्ट्रीम भी करेगी। आप इवेंट को ऑनलाइन कब और कहां देख सकते हैं और फोन की संभावित कीमत और स्पेसिफिकेशंस क्या हैं चलिए इसके बारे में भी जानते हैं।

Advertisement

Realme GT 6T लॉन्च लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?

यूजर्स 22 मई यानी आज दोपहर 12:00 बजे इवेंट को लाइव देखने के लिए रियलमी इंडिया के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर जा सकते हैं। आप वीडियो को यूट्यूब चैनल के 'लाइव' टैब में भी देख सकते हैं। अगर आप लाइव स्ट्रीमिंग शुरू होते ही नोटिफिकेशन लेना चाहते हैं, तो आप पहले से 'Notify me' बटन पर क्लिक करके नोटिफिकेशन ऑन कर सकते हैं। इवेंट को आप निचे दी गई वीडियो से भी लाइव देख सकते हैं...

Advertisement

Realme GT 6T के स्पेसिफिकेशन

Realme GT 6T में 6.78 इंच की AMOLED स्क्रीन मिल सकती है। फोन गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट और 6,000nits पीक ब्राइटनेस ऑफर कर सकता है। डिवाइस में Snapdragon 7+ Gen 3 के अलावा एड्रेनो 732 GPU हो सकता है। फोन Android 14 पर बेस्ड Realme UI 5.0 पर चलेगा।

Advertisement

ये भी पढ़ें : 5,700mAh की बैटरी के साथ आ रहा है Vivo का पहला फोल्डेबल फोन, Flipkart पर हुआ लिस्ट

GT 6T में 120W चार्जिंग के साथ 5,500mAh की बैटरी भी मिलेगी। कैमरा की बात करें तो फोन में 50MP OIS प्राइमरी, रियर पर 8MP अल्ट्रावाइड कैमरा और 32MP सेल्फी लेंस मिलता है। डिवाइस वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.4, एनएफसी, चार्जिंग और डेटा ट्रांसफर के लिए एक यूएसबी-सी पोर्ट के साथ आएगा।

Realme GT 6T की भारत में कीमत

लीक्स रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि डिवाइस 31,999 रुपये में लॉन्च हो सकता है। हालांकि, यह साफ नहीं है कि बताई गई कीमत बेस, टॉप या किसी अन्य मिड-वेरिएंट की है। यह Realme.com और Amazon पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

ये प्रोडक्ट्स भी होंगे लॉन्च

Realme GT 6T 5G के अलावा, Realme आज बड्स एयर 6 और बड्स वायरलेस 3 नियो लॉन्च करने के लिए तैयार है। Realme बड्स एयर 6 में 12.4 मिमी ड्राइवर, 50dB एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (ANC), छह-माइक ENC सेटअप और 55ms सुपर लो लेटेंसी मोड मिलेगा। वायरलेस 3 नियो में साउंड के लिए 13.3mm डायनामिक बेस ड्राइवर होंगे और इसकी शुरुआती कीमत 1,299 रुपये हो सकती है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो