दमदार प्रोसेसर, 5,500mAh बड़ी बैटरी वाला गेमिंग फोन लॉन्च, कीमत भी बेहद कम
Realme GT 6T Price and Features: Realme ने आज भारत में दो साल के बाद कोई Gaming-Centric जीटी सीरीज में अपना नया फोन लॉन्च किया है। कंपनी ने इस फोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 चिपसेट के साथ पेश किया है और एंटुटु पर इस फोन को 1.5 मिलियन से ज्यादा का स्कोर मिला है जिससे पता चलता है कि डिवाइस कितना पावरफुल है। स्मार्टफोन में 120W सुपर VOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,500mAh की बड़ी बैटरी भी मिल रही है। साथ ही फोन में 6,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस देखने को मिल रही है। जो इसे ब्राइट डिस्प्ले वाला दमदार फोन बना देता है। चलिए फोन के स्पेसिफिकेशंस पर एक नजर डालते हैं...
Realme GT 6T के स्पेसिफिकेशंस
Realme GT 6T, Realme GT Neo 6 SE का ही रीब्रांडेड मॉडल है, जिसे पिछले महीने चीन में लॉन्च किया गया था। Realme GT 6T में फ्रंट पर गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन और 120Hz वैरिएबल रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच LTPO AMOLED डिस्प्ले मिल रहा है। फोन स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 चिपसेट से लैस है, जिसे ग्राफ़िक्स-इंटेंसिव टास्कस को हैंडल करने के लिए एड्रेनो 732 जीपीयू के साथ पेश किया जा रहा है। डिवाइस में 16GB तक LPDDR5X रैम और 512GB तक UFS 4.0 स्टोरेज मिलती है।
The “T” in GT stands for #TopPerformer and designed for those who demand nothing but the best. GT Series is a powerhouse that delivers top-notch performance consistently.#realmeGT6T
Tune into watch the launch right now!
Join the livestream here: https://t.co/7oQOp0WkXW pic.twitter.com/2zLC2ZQeUD— realme (@realmeIndia) May 22, 2024
ये भी पढ़ें : 5,700mAh की बैटरी के साथ आ रहा है Vivo का पहला फोल्डेबल फोन, Flipkart पर हुआ लिस्ट
Realme GT 6T के कैमरा फीचर्स
GT 6T Realme UI 5.0 पर चलता है, जो लेटेस्ट एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड है। फोन डुअल रियर कैमरा सेटअप मिल रहा है, जिसमें OIS के साथ 50MP Sony IMX882 प्राइमरी सेंसर और 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में फ्रंट पर 32MP Sony IMX615 सेंसर है।
More is yet to come with #realmeGT6T
Top Snapdragon 7+ Gen 3 chipset ☑️
Top 10014 mm² Iceberg VC cooling ☑️
Top 120W charging and 5500mAh battery ☑️The top-performing trio is here to unwind their power.
Join the livestream: https://t.co/7oQOp0WkXW#TopPerformer pic.twitter.com/dJKRK1U1jq— realme (@realmeIndia) May 22, 2024
Realme GT 6T की भारत में कीमत
कीमत की बात करें तो फोन के 8 RAM और 128 GB मॉडल का प्राइस 24,999 रुपये है। वहीं, 8 RAM और 256 GB वाले मॉडल का प्राइस 26,999 रुपये है। फोन के 12GB RAM और 256GB वाले मॉडल का प्राइस 29,999 रुपये है। टॉप मॉडल के प्राइस की बात करें तो कंपनी ने इसे 12GB RAM और 512GB स्टोरेज में भी पेश किया है जिसकी कीमत 33,999 रुपये है। हालांकि ये प्राइस आपको HDFC, ICICI बैंक कार्ड और SBI कार्ड से खरीदारी पर मिलेगी। बिना बैंक ऑफर के आपको हर मॉडल पर नहीं तो 4000 रुपये एक्स्ट्रा देने होंगे।
Mastering the performance, sound and now price as well.
The #realmeGT6T will be available starting from ₹24,999 and #realmeBudsAir6 starting from ₹2,999
Get ready to shop.
First sale on 29th May, 12 Noon. pic.twitter.com/Kvc8RpKrA4— realme (@realmeIndia) May 22, 2024