whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Realme GT 7 Pro: पानी में करता है फोटो क्लिक... 8K रिकॉर्डिंग और बैटरी दमदार; कम कीमत में आज खरीदें ‘बाहुबली’ फोन

Realme GT 7 Pro Launch Price and Features: आज से Realme के दमदार फोन की सेल शुरू हो गई है जिसमें अंडरवाटर फोटोग्राफी जैसे मोड और सबसे पावरफुल चिपसेट मिल रहा है। चलिए इसके बारे में जानें...
12:02 PM Nov 29, 2024 IST | Sameer Saini
realme gt 7 pro  पानी में करता है फोटो क्लिक    8k रिकॉर्डिंग और बैटरी दमदार  कम कीमत में आज खरीदें ‘बाहुबली’ फोन

Realme GT 7 Pro Launch Price and Features: Realme का सबसे दमदार फोन GT 7 Pro आज से खरीदने के लिए उपलब्ध हो गया है। 26 नवंबर को लॉन्च हुए इस फ्लैगशिप फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच का ब्राइट कर्व्ड डिस्प्ले मिलता है यही नहीं इसमें 5,800mAh की बैटरी है। डिवाइस में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 50-मेगापिक्सल का पेरिस्कोप पोर्ट्रेट लेंस भी है, जो बेहतरीन इमेज क्वालिटी का देता है। यही नहीं ये फोन पानी के अंदर भी तस्वीरें ले सकता है।

Advertisement

दिलचस्प बात यह है कि यह भारत का पहला स्मार्टफोन है जो स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिप से लैस है जो इसे एक ‘बाहुबली’ फोन बना देता है। इस चिपसेट को शानदार परफॉर्मेंस और AI कार्यों को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है। फोन की आज से पहली सेल शुरू हो गई है। चलिए इसकी कीमत जानें...

Realme GT 7 Pro: कीमत

Realme GT 7 Pro को भारत में 59,999 रुपये में स्टैंडर्ड 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वैरिएंट में लॉन्च किया गया था लेकिन आज सेल शुरू होने के साथ ही, स्पेशल लॉन्च ऑफर के तौर पर यह मॉडल 56,999 रुपये की रियायती कीमत पर उपलब्ध होगा। ज्यादा स्पेसिफिकेशन चाहने वालों के लिए, 512GB स्टोरेज वाले 16GB रैम वेरिएंट की कीमत 62,999 रुपये है। यह सेल आज से दोपहर 12 बजे Amazon पर लाइव हो गई है।

Advertisement

Realme GT 7 Pro

Advertisement

Realme GT 7 Pro: स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

Realme GT 7 Pro एक फ्लैगशिप डिवाइस है, जो एडवांस्ड स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के साथ हाई-एंड परफॉर्मेंस देता है।

डिजाइन और डिस्प्ले

फोन में एक स्लीक, कंटेम्पररी डिजाइन है और यह दो कलर मार्स ऑरेंज और गैलेक्सी ग्रे में आता है। इसमें 6.78-इंच का कर्व्ड डिस्प्ले है, जो एक इमर्सिव व्यूइंग एक्सपीरियंस ऑफर करता है। स्क्रीन 6500 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। डिवाइस गेमिंग, मीडिया स्ट्रीमिंग और रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए बेस्ट है।

प्रोसेसर

GT 7 Pro स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट है, जिसमें 4.32GHz की पीक क्लॉक स्पीड वाला 3nm ऑक्टा-कोर CPU है। एड्रेनो 830 GPU के साथ, यह गेमिंग में तो काफी आगे निकल जाता है। 12GB या 16GB RAM और 512GB तक स्टोरेज के साथ उपलब्ध, डिवाइस मल्टीटास्किंग और बड़ी फाइल्स आराम से हैंडल कर लेता है।

कैमरा

कैमरा सेटअप भी उतना ही पावरफुल है, जिसमें सोनी IMX882 सेंसर के साथ 50-मेगापिक्सल का पेरिस्कोप पोर्ट्रेट लेंस और बेहतरीन लो-लाइट फोटोग्राफी के लिए 50-मेगापिक्सल का सोनी IMX906 OIS कैमरा है। 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। वीडियो रिकॉर्डिंग में ये फोन 24fps पर 8K, 30/60fps पर 4K में रिकॉर्ड कर सकता है, जिसमें स्लो-मोशन के लिए 240fps शामिल है। पोर्ट्रेट, नाइट और अंडरवाटर जैसे फोटोग्राफी मोड फोन को और खास बना देते हैं।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो